कमाल राशिद खान यानी केआरके हमेशा अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. सुर्खियों में रहने के लिए वो हमेशा ट्विट्स का सहारा लेते हैं.
अब अपने ट्वीट के माध्यम से उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान और क्रिकेट एडवाइजरी कमिटी के सदस्य सौरव गांगुली पर निशाना साधा है. उन्होंने गांगुली को भ्रष्ट कहा है. इसके पहले केआरके एमएस धोनी और विराट कोहली पर भी निशाना साध चुके हैं.
गांगुली ने किया साफ- साल में बस 150 दिन का है जहीर का कॉन्ट्रैक्ट
केआरके ने 12 जुलाई को ट्वीट कर कहा- सौरव जब आपने कहा था कि कुछ दिनों में आप कोच के नाम की घोषणा करेंगे, तो आपने अगले ही दिन घोषणा क्यों कर दी? कितने माल मिला भाई?
Bro @SGanguly99 when you said that you will announce coach name after few days then why did you announce next day only? Kitna Maal Mila bro?
— KRK (@kamaalrkhan) July 12, 2017
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से भारतीय टीम के कोच की नियुक्ति को लेकर विवाद चल रहा है.