केआरके सोशल मीडिया पर अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं. वो अक्सर लोगों पर भद्दे कमेंट्स करते हैं. अब उन्होंने एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना को पागल कह दिया है.
दरअसल ट्विंकल खन्ना ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि मेन्सटूरेशन यानी पीरियड्स पर बात करने में शर्म नहीं आनी चाहिए. इस पर केआरके ने ट्वीट कर लिखा, 'ट्विंकल खन्ना लोगों को मेन्सटूरेशन पर बात करने की सलाह दे रही हैं. ये भाभी जी पूरी पागल हो चुकी हैं. कोई इन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराओ.'
ट्विंकल खन्ना फिल्म 'पैडमैन' को प्रोड्यूस कर रही हैं, जिसमें अक्षय कुमार लीड रोल में है. फिल्म मेन्सटूरेशन हाइजिन पर ही बनी है, इसीलिए वो सोशल मीडिया पर इसे प्रमोट कर रही हैं.Twinkle Khanna urges people to talk about menstruation😜 Ye Bhabhi Ji poori Tarah Pagal Ho Chuki hain. Koi Inko Hospital Main Bharti Karao.
— KRK (@kamaalrkhan) May 26, 2017
ऐसा पहली बार नहीं है जब केआरके ने ट्विटर पर किसी महिला का अपमान किया है. उन्होंने ट्विटर पर लीजा हेडन की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा था कि क्या मुझे यह तस्वीर नीचे बैठकर देखना चाहिए.No shame in Menstruation. Join @WaterAidIndia and @dasra to get talking #menstruation. https://t.co/jMknM4oZAr
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) May 25, 2017
सनी लियोनी को बर्थडे विश करते हुए उन्होंने ट्वीट किया था, हैप्पी बर्थडे सनी लियोनी. आप जैसे लोगों को खुश रखती हैं, उसी तरह आप भी हमेशा खुश रहिए. कभी किसी को ना मत कहिएगा क्योंकि भगवान ने आपको यहां लोगों के लिए ही भेजा है.Yar @HaydonLisa should I sit down n watch you? pic.twitter.com/CRjdlSywSK
— KRK (@kamaalrkhan) February 1, 2015
ट्विटर ने कुछ समय के लिए केआरके का अकाउंट भी सस्पेंड किया था लेकिन केआरके को इससे फर्क नहीं पड़ता.Happy birthday @SunnyLeone n alwys be happy coz u alwys keep ppl happy n never say no to anyone coz u think tat GOD has sent u for ppl here.
— KRK (@kamaalrkhan) May 13, 2016