scorecardresearch
 

KRK ने विद्या बालन और सोनाक्षी सिन्हा को दिया आंटी का दर्जा

बॉलीवुड एक्टर कमाल राशिद खान उर्फ केआरके फिल्मों में भले ही न दिखें, लेकिन आए दिन सोशल मीडिया पर किसी न किसी कंट्रोवर्सी में जरूर छाए रहते हैं.

Advertisement
X
केआरके
केआरके

बॉलीवुड एक्टर कमाल राशिद खान उर्फ केआरके फिल्मों में भले ही न दिखें, लेकिन आए दिन सोशल मीडिया पर किसी न किसी कंट्रोवर्सी में जरूर छाए रहते हैं.

Advertisement

सेलेब्रिटीज के साथ उनकी बेतुकी लड़ाइयां ऑडियंस को हंसने पर मजबूर कर ही देती हैं. हाल ही में कमाल खान ने ट्विटर के जरिए सोनाक्षी सिन्हा और विद्या बालन को आंटी घोषित किया है.

सोनाक्षी सिन्हा ने इन आपत्तिजनक ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया जताई है और केआरके के लिए अपनी नफरत का भी खुलासा किया है. लेकिन किसी भी बात ने कमाल खान को अपनी आदतों से विचलित नहीं किया है. उल्टा आग में घी डालते हुए उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट किया, 'कौन बड़ी आंटी लगती है?' इस टॉपिक पर ऐड करते हुए कमाल खान ने लिखा, '62% लोग मानते हैं कि विद्या बालन बूढ़ी आंटी लगती हैं और 30% वोट सोनाक्षी को जाते हैं. मतलब इनकी अगली फिल्में फ्लॉप जाएगीं.'

हालांकि कोई भी कमाल खान के खुद बनाए हुए इस पोल (वोटिंग) से सहमत नहीं है. सभी जानते हैं कि इन दोनों अदाकाराओं ने अपना टैलेंट इंडस्ट्री में साबित किया है. फिर भी कमाल खान के लाइमलाइट में बने रहने के तरीके को सलाम है!

Advertisement
Advertisement