कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल रविवार को कमाल आर खान से ट्विटर पर भिड़ गईं. कई ट्वीट्स कर उन्होंने केआरके को आड़े हाथों लिया.
यह सब शुरू हुआ आदित्य पंचोली की पत्नी तरीना वहाब के इंटरव्यू से जिसमें उन्होंने कहा कि कंगना को उन्होंने कभी अपनी बेटी की तरह नहीं माना. जरीना ने यह भी बताया कि कंगना और आदित्य का रिलेशल साढ़े चार साल तक चला था.
कंगना रनौत पर जरीना वहाब का हमला- कंगना को कभी बेटी नहीं माना
इस पर रंगोली ने ट्वीट कर कहा कि अगर कंगना 2005 में आदित्य से मिली थीं और 2007 में उन्होंने वर्सोवा पुलिस स्टेशन में आदित्य के खिलाफ केस दर्ज कराया था, तो यह साढ़े चार साल कैसे हो गया.
If Kangana mt Pancholi in2005 n lodgd FIRagnst Pncholi in Versva Plice Station in2007 hw cn dey date fr4yrs Zarina g https://t.co/Ytkl9FDkh3
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) September 10, 2017
इस पर केआरके ने ट्विटर पर रंगोली को टैग करते हुए कहा- कंगना 2005 में आदित्य से मिली और उसकी फिल्म 2006 में रिलीज हुई थी? आपकी बहन 2003 में आदित्य से मिली थी और इसके लिए मेरे पास 5 सबूत हैं.
Wow! Kangana met Aditya in 2005 n her film released in April 2006? Ur sister met Aditya in 2003 n I have 5 witness for proof. @Rangoli_A
— KRK (@kamaalrkhan) September 10, 2017
रंगोली केआरके के ट्वीट पर भड़क गईं और उन्होंने केआरके को ट्वीट कर कहा- ला तेरा प्रूफ. मैं चैलेंज करती हूं. सबूत दिखाओ कि कब कंगना 2003 में आदित्य से मिली थी, नहीं तो सबके सामने नाक रगड़ बिकाऊ कुत्ते.
la tera proof I challenge you...show proof when Kangana met Aaditya in 2003, nahin toh sabke samne naak ragad bikau kutte..@kamaalrkhan https://t.co/0923Gw06ax
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) September 10, 2017
एक और ट्वीट में रंगोली ने कहा- बस हड्डी मिली है और ये कुत्ता भौंक रहा है...ला सूबत.
Bas haddi mili hai aur yeh kutta bahunk raha hai... la proof @kamaalrkhan
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) September 10, 2017
इसके बाद केआरके ने ट्वीट किया- रिपोर्ट मिली है कि सिमरन वाहियात, बकवास और घटिया फिल्म है. इसे जेल में कैदियों को टॉर्चर करने के लिए यूज किया जाएगा.
Report is out from CBFC members who watched it n #Simran is a Wahiyat, Crap n Ghatiya film. It will be used to torture prisoners in Jails.
— KRK (@kamaalrkhan) September 10, 2017
इस पर रंगोली ने ट्वीट किया- यहां-वहां मत भटक तुझे कहा ना प्रूफ ला... ला अब...लाता क्यों नहीं. आई विटनेस का बच्चा. तू बड़ा आया रिव्यू करने वाला.
Yaha Wahan mat bhatak tujhe kaha na proof la..la ab..Lata kyu nahin !! Eye witness ka Bacha! 😂😂tu bda aya review karne wala 🤣🤣 @kamaalrkhan https://t.co/aIMHjgyz2p
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) September 10, 2017
और तू बेकार बुड्ढ़ा, बेरोजगार कहीं का, दूसरों को गलत बातें बोल कर अपना घर चलाता है, तेरी क्या औकात है?
Aur tu bekar buddha, berozgar kahin ka, dusaron ko galat batein bol kar apna ghar chalata hai, teri kya aukat hai? @kamaalrkhan
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) September 10, 2017
अपनी विग देख कितनी आउटडेटेड है और शक्ल जैसे मरा हुआ कौआ.
Apni wig dekh kitni outdated hai, aur shakal jaise mara hua crow... @kamaalrkhan
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) September 10, 2017
देखें, दोनों के कुछ और ट्वीट्स...
Dear @Rangoli_A check photograph's date of Kangana's first photoshoot which was arranged by Aditya n ShilpaShetty's Managr Bhuppi is witness
— KRK (@kamaalrkhan) September 10, 2017
Show us d proof not who said what?? I challenge you to call DAV sector 15 Chandigarh and find out which year Kangana passed out from school https://t.co/aJLR6KEYTY
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) September 10, 2017
Anyone can call DAV sector 15 and find out which year Kangana passed out from school..... @kamaalrkhan
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) September 10, 2017
...... She was in hostel if she never came to Mumbai in 2003 how will she meet Aaditya in Mumbai?@kamaalrkhan
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) September 10, 2017
DAV ka number main doon ya google karega bikau kahin ke?@kamaalrkhan
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) September 10, 2017