कमाल राशिद खान यानि केआरके अपने ट्वीट्स की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. वे बिग बॉस कंटेस्टेंट भी रह चुके हैं. हालिया ट्वीट में केआरके ने पारस छाबड़ा, माहिरा शर्मा और सिद्धार्थ शुक्ला का मजाक उड़ाया है.
केआरके ने पारस को दी गाली, माहिरा का उड़ाया मजाक
केआरके ने ट्वीट में लिखा- एक ... जैसी शक्ल वाला मीठा पारस और एक दिमागी रुप से बीमार सिद्धार्थ शुक्ला सीक्रेट रूम में हैं. उन्होंने बतख जैसे होठों वाली कुछ ना करने वाली माहिरा शर्मा को नॉमिनेशन से सुरक्षित किया है. #AaaThoo! #BiggBoss13. माहिरा को बॉडी शेम करने पर केआरके की आलोचना भी हो रही है.
Ek Kutte Jaisi Shakal Wala #MeethaParas and Ek mentally ill #SidharthShukla are in the secret room and they both saved Battakh Jaise lips 👄 Wali #MahiraSharma without doing anything. #AaaThoo! #BiggBoss13
— KRK (@kamaalrkhan) December 9, 2019
बिग बॉस हाउस में भी माहिरा शर्मा के होंठों का मजाक उड़ाया जाता है. ये शायद पहला सीजन है जहां कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे के फीचर्स का मजाक उड़ा रहे हैं. केआरके शुरुआत में सिद्धार्थ शुक्ला के सपोर्ट में दिख रहे थे. लेकिन अब सिद्धार्थ का एग्रेशन देखने के बाद केआरके अक्सर उनपर तंज कसते नजर आते हैं. हालांकि उन्होंने कई बार ये माना है कि सिद्धार्थ ही सीजन 13 के विनर बनेंगे.
KRK ने उठाए थे बिग बॉस पर सवाल
पिछले दिनों सिद्धार्थ ने असीम को धक्का दिया था. लेकिन बार बार एग्रेशन दिखाने के बाद भी सिद्धार्थ को शो से आउट नहीं किया गया. इसके विरोध में केआरके ने भी ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने लिखा- 'मुझे सिर्फ बोतल फेंकने पर इन्हीं बिग बॉस ने शो से निकाल दिया था, जो अब सिद्धार्थ शुक्ला को असीम को मारने के बाद भी उसे शो से बाहर नहीं कर रहे हैं. बायस्ड प्रोड्यूसर्स.'
I was evicted just for throwing a bottle by same #BiggBoss13 Who is not evicting #SidharthShukla for hitting #Asim twice. #AaaThoo on biased producers @ColorsTV #EvictSidharthShukla
— KRK (@kamaalrkhan) December 5, 2019