येस बैंक के कस्टमर्स जहां पूरे वक्त तनाव में हैं वहीं सेल्फ क्लेम क्रिटिक कमाल राशिद खान ने लोगों को थोड़ा मुस्कुराने की वजह दे दी है. दरअसल कमाल राशिद खान का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में केआरके ने येस बैंक के घाटे में आने की वजह बताई है. केआरके ने जो कारण बताया है उसे जानकर आप भी खुद को मुस्कुराने से शायद ही रोक पाएं.
कमार राशिद खान ने ट्वीट में लिखा, "अर्जुन कपूर ने आज तक जितनी फिल्मों मे काम किया वो लगभग सारी डूब गई! एक मात्र सुपरहिट फिल्म थी 2 States इस फिल्म में अर्जुन को Yes Bank में काम करते दिखाया गया था. और अब YesBank डूब गई!" कमाल राशिद खान के इस ट्वीट पर लोगों ने जहां केआरके के मजे लिए हैं वहीं उनके इस जोक पर वो हंसने वाले इमोजी बनाने से खुद को नहीं रोक सके.
अर्जुन कपूर ने आज तक जितनी फिल्मों मे काम किया वो लगभग सारी डूब गई!
एक मात्र सुपरहिट फिल्म थी #2States #ArjunKapoor #YesBank में काम करता दिखाया गया था.
और अब तो #YesBank डुब गई! 🙄🙄🤨🤨😝😝😝!
— KRK (@kamaalrkhan) March 9, 2020
इसी बीच केआरके का एक पुराना ट्वीट भी वायरल हो रहा है जिसमें केआरके ने अर्जुन के बारे में भविष्यवाणी की थी. उन्होंने ट्वीट में लिखा, "मैंने जब अर्जुन कपूर को उसकी पहली फिल्म में देखा तो मैंने कहा कि वो एक अच्छा विलेन बन सकता है, लेकिन वह एक अच्छा एक्टर कभी नहीं बन सकता. और ये आज सच हो गया है. उसका करियर तकरीबन खत्म हो गया है. अगली तीन फ्लॉप्स के बाद वो प्रोड्यूसर का बेटा प्रोड्यूसर बन कर रह जाएगा."When I saw Arjun Kapoor in his first film then I said- He can become good villain, But he can never ever become actor. And it’s true today. His career is almost finished. After his next 3 disasters, he will become the producer Ka Beta producer only.
— KRK (@kamaalrkhan) December 6, 2018
इंस्टाग्राम पर एक्टिव होने लगी हैं करीना, शेयर की अपनी पहली स्टोरी
स्वयंवर हुआ तो ये 3 सुपरस्टार्स चाहती हैं तमन्ना, ऋतिक का नाम भी शामिल
संदीप और पिंकी फरार पर पब्लिक का रिएक्शन
अर्जुन कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म संदीप और पिंकी फरार में नजर आएंगे. ये फिल्म पिछले काफी वक्त से लटकी हुई थी और अब आखिरकार इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर पर फैन्स ने मिले जुले रिएक्शन दिए हैं और हाल ही में रिलीज हुआ इसका गाना 'फरार' रिलीज हुआ है जिसे लोग फ्लॉप सिंह और फ्लॉप एक्टर का कॉम्बिनेशन बता रहे हैं. बता दें कि इस गाने को अनु मलिक ने ही लिखा और गाया है.