scorecardresearch
 

KRK ने की जब हैरी मेट सेजल की कहानी लीक, देखें VIDEO

एक बार फिर कमाल खान ने कांड कर दिया है. कमाल ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें उन्होंने 'जब हैरी मेट सेजल' की कहानी लीक कर दी है.  

Advertisement
X
कमाल आर खान, जब हैरी मेट सेजल
कमाल आर खान, जब हैरी मेट सेजल

हमेशा से अपनी हरकतों की वजह से कॅान्ट्रोवर्सीज में घिरे रहने वाले कमाल खान ने एक बार फिर एक कांड कर दिया है. दरअसल कमाल ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें उन्होंने 'जब हैरी मेट सेजल' की कहानी लीक कर दी है.

Advertisement

 'शिवाय' के कुछ सीन लीक, केआरके पर हो सकता है केस


उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'यह है जब हैरी मेट सेजल की पूरी कहानी. #JabHarryMetSejal!'. साथ ही कमाल खान ने अपने ट्वीट्स में भी इस बात का जिक्र किया है.

 







अब ये कहानी कितनी सच है, इसका तो पता नहीं. लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब कमाल ने एसी गलत हरकत की है. इससे पहले भी केआरके ने 'शिवाय' का 11 सेकंड का वीडियो शेयर किया था. हालांकि बाद में उन्होंने इसे डिलीट कर दिया. इतना ही नहीं उन्होंने ट्विटर पर फिल्म का जमकर मजाक भी बनाया जिसकी जानकारी के मिलते ही 'शिवाय' मेकर्स ने केआरके के खिलाफ कानूनी कदम उठाने की बात कह डाली.

Advertisement
Advertisement