सलमान खान की फिल्म अगले महीने रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को लेकर दर्शकों ने मिश्रित प्रतिक्रिया दी है. कई सलमान फैंस इस फिल्म को उनकी चिर परिचित मसाला एंटरटेनर मान रहे हैं और फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वही कई ऐसे भी हैं जिन्हें सलमान की इस फिल्म से खास उम्मीद नहीं है. इस लिस्ट में अब विवादित फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान का नाम भी जुड़ गया है.
कमाल आर खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि सलमान की ये फिल्म सुपरफ्लॉप साबित होगी. उन्होंने लिखा 'सलमान खान के फैन्स कृप्या शांत रहें. मुझे पता है कि वो बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं. लेकिन लोग अब पुरानी साउथ मसाला फिल्म जैसे 'दबंग 3' को देखने में दिलचस्पी नहीं रखते हैं. यह इकलौता ऐसा कारण है, जिससे ये फिल्म भी सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म मरजावां की तरह सुपर फ्लॉप होगी.'
Hey fans of Salman khan, pls chill. I do accept that he is the biggest super of Bollywood. But now ppl are not interested to watch old type south masala film like #Dabangg3 with 90s type crap music. This is the only reason that this film will be a super flop like #Marjaavaan!
— KRK (@kamaalrkhan) November 28, 2019
गौरतलब है कि सलमान खान की पिछले कुछ समय में आई मसाला फिल्मों ने सलमान की फिल्मों के लिहाज से औसत प्रदर्शन ही किया है और उन्हें इस फिल्म से काफी उम्मीद है. इस फिल्म को प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया है. इससे पहले सलमान और प्रभुदेवा ने फिल्म वॉन्टेड में साथ काम किया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी. इसके अलावा फिल्म राधे में भी प्रभुदेवा और सलमान खान ने साथ काम किया था.
कई वजहों से विवादों में रहते हैं कमाल खान
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले कमाल आर खान ने फिल्म देशद्रोही से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर घटिया एक्टिंग और बेकार स्क्रिप्ट के चलते पानी भी नहीं मांग पाई थी. इसके बाद उन्होंने टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस 3 के चलते काफी सुर्खियां बटोरी थीं. सोशल मीडिया पर वे फिल्मों के रिव्यू के अलावा कई मुद्दों पर अपनी राय के लिए भी जाने जाते हैं और कई मामलों पर उन्हें जमकर ट्रोल भी किया जाता है.