बिग बॉस सीजन 13 को शुरुआत से बायस्ड शो का टैग दिया जा रहा है. ऐसा कहने वालों में सबसे आगे कमाल राशिद खान यानि KRK हैं. वे ट्विटर पर कभी होस्ट सलमान खान तो कभी शो को ट्रोल करते हैं. अब केआरके ने एक बार फिर बिग बॉस को बायस्ड शो बताया है. जानें क्या है इसकी वजह.
केआरके ने सलमान पर लगाए गंभीर आरोप
केआरके ने ट्वीट कर लिखा-'' ये बात अब एकदम साफ है कि सलमान खान का शो बिग बॉस बायस्ड है. वे अरहान खान और पारस छाबड़ा जैसे छोटे एक्टर्स का करियर खत्म कर रहे हैं. हालांकि मैं पारस और अरहान को बिल्कुल भी पसंद नहीं करता हूं. लेकिन सलमान खान को कोई हक नहीं है कि वो ऐसे न्यूकमर्स की बेइज्जती करें. तो क्या आप लोग 2020 में रिलीज हो रही एक्टर की फिल्म राधे बायकॉट करेंगे?''
It’s very clear now that #SalmanKhan is biased in #BiggBoss! He is destroying the careers of small time actors like #Arhan and #Paras! Even though I don’t like both of them. But Salman doesn’t have rights to insult new comers like this. So will you boycott his film #RadheEID2020?
— KRK (@kamaalrkhan) January 19, 2020
मधुरिमा के एविक्शन पर KRK ने उठाए सवाल
पिछले हफ्ते मेकर्स ने हिंसा करने के आरोप में मधुरिमा को शो से आउट किया. मधुरिमा को दी गई सजा पर केआरके ने सवाल उठाया है. उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला के एग्रेशन की फुटेज शेयर करते हुए लिखा- मैं कलर्स, एंडमोल, मनीषा शर्मा और सलमान खान से ये जानना चाहता हूं कि ये हिंसा है या नहीं? अगर शुक्ला को एविक्ट नहीं किया गया तो मधुरिमा को क्यों बाहर निकाला गया? क्योंकि जुर्म तो जुर्म ही होता है. इसमें बड़ा छोटा कुछ नहीं होता.
I just want to know from @ColorsTV @EndemolShineIND @BeingSalmanKhan and #ManishaSharma that it’s violence or not? If #Shukla can’t be evicted then #MadhurimaTuli also can’t. Because crime is crime not big n small pic.twitter.com/ORUTb5lfFH
— KRK (@kamaalrkhan) January 19, 2020
मालूम हो, कमाल आर खान सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा को पसंद नहीं करते हैं. वे अक्सर अपने ट्वीट्स में सिद्धार्थ और पारस पर तंज कसते हैं. केआरके को सिद्धार्थ का एग्रेशन और घर की लड़कियों से बात करने का तरीका पसंद नहीं हैं. इसके लिए वे कई बार सिद्धार्थ को ट्रोल कर चुके हैं.