बिग बॉस में रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला की अनबन पहले दिन से बनी हुई है. दोनों एक-दूसरे से सीधे मुंह बात नहीं करते. बीते एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई की फिर से लड़ाई हुई. किचन में खाने की ड्यूटी की लेकर दोनों बहस कर रहे थे. सिद्धार्थ और रश्मि की लड़ाई में कमाल राशिद खान (केआरके) का रिएक्शन सामने आया है.
केआरके ने दोनों की लड़ाई में रश्मि देसाई का सपोर्ट किया है. साथ ही सिद्धार्थ शुक्ला को नसीहत देते हुए लिखा कि उन्हें खासतौर पर उस लड़की का सम्मान करना चाहिए, जिसे कभी उन्होंने डेट किया था. केआरके ने ट्वीट कर लिखा- आज सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 के विलेन बन गए हैं. वो रश्मि देसाई पर बिना किसी वजह से अटैक कर रहे हैं. रश्मि उनकी गर्लफ्रेंड थीं इसलिए सिद्धार्थ को ताउम्र उनकी इज्जत करनी चाहिए. सिद्धार्थ को रश्मि की बाहरी दुनिया के बारे में बात नहीं करनी चाहिए.
Today #SidhartShukla has become villain of #BiggBos13! He is attacking #RashmiDesai for no reason. She was his girlfriend, So he should respect her for lifetime. He should never ever talk about her outside life.
— KRK (@kamaalrkhan) November 19, 2019
केआरके ने दी सिद्धार्थ को नसीहत
दूसरे ट्वीट में केआरके ने लिखा- मैं सिद्धार्थ शुक्ला से बस एक ही बात कहना चाहता हूं. डियर शुक्ला, अगर आपने किसी लड़की को डेट किया है, चाहे एक दिन के लिए ही सही, आपको उसकी जिंदगीभर इज्जत करनी चाहिए, अगर आप रियल मैन हो तो.
I want to say only one thing to #SidharthShukla! Dear Shukla, if you were dating a girl even for a day then you must respect her for lifetime, if you are a real man. #BiggBos13
— KRK (@kamaalrkhan) November 19, 2019
केआरके ने सिद्धार्थ को बताया सीजन 13 का विनर
एक तरफ जहां केआरके सिद्धार्थ शुक्ला को नसीसत देते दिखे. वहीं केआरके बिना हिचके सिद्धार्थ को सीजन 13 का विनर मानते हैं. बीते एपिसोड में सिद्धार्थ-असीम की लड़ाई हुई थी. इस लड़ाई पर तो केआरके ने कुछ नहीं कहा, लेकिन उन्होंने ये जरूर माना कि सिद्धार्थ बिग बॉस का शो चला रहे हैं.
केआरके ने ट्वीट कर लिखा- एक बात साफ कर दूं दोबारा, जो भी हो लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस चला रहा है उस आखिरी दिन तक जब तक वो ट्रॉफी ना जीत ले.
Let me clear it again. Whatever will happen but #SidharthShukla will run the show till last day to win the trophy of #BiggBos13!
— KRK (@kamaalrkhan) November 19, 2019