कमाल राशिद खान बिग बॉस को करीब से फॉलो कर रहे हैं. वे सिद्धार्थ शुक्ला को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते. सिद्धार्थ को केआरके दिमागी रूप से बीमार बताते हैं. अपने ट्वीट में केआरके ने एक बार फिर सिद्धार्थ शुक्ला पर निशाना साधा है.
केआरके ने सिद्धार्थ को किया ट्रोल
अपने हालिया ट्वीट में केआरके ने सलमान खान को बर्थडे विश करते हुए सिद्धार्थ शुक्ला पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा- मैं सलमान खान के लिए 100 प्रतिशत अच्छे ट्वीट करूंगा, अगर सलमान खान दिमागी रूप से बीमार सिद्धार्थ शुक्ला को सपोर्ट करना बंद कर देंगे.
I will 100% tweet good about #SalmanKhan if he will stop supporting mentally ill #SidharthShukla! #BB13 #HappyBirthdaySalmanKhan
— KRK (@kamaalrkhan) December 26, 2019
इससे पहले सलमान और बिग बॉस हाउस में मौजूद उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड्स पर कमेंट करते हुए केआरके ने लिखा- ''मुझे नाराजगी होती है जब मैं दिमागी रूप से परेशान सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी दो एक्स गर्लफ्रेंड्स को बैठे हुए देखता हूं. वो सिद्धार्थ के साथ बैठकर दूसरी लड़कियों की बुराई करती हैं. मतलब इन लड़कियों की खुद की कोई रिस्पेक्ट नहीं है, तो फिर क्यों सिद्धार्थ भी उन्हें इज्जत देंगे.''
I really get annoyed when I see 2 ex girlfriends of mentally disturbed #SidharthShukla sitting with him and bitching about other girls. Means these girls don’t respect themselves, then why will #Sidharth respect them. #BiggBoss13 #BB13
— KRK (@kamaalrkhan) December 26, 2019
केआरके ने सिद्धार्थ को दी थी ये सलाह
केआरके कई बार सिद्धार्थ को बदतमीज बता चुके हैं. रश्मि देसाई संग हुए सिद्धार्थ के झगड़े में उन्होंने एक्ट्रेस का सपोर्ट किया था. केआरके ने ट्वीट कर लिखा था- सिद्धार्थ बिग बॉस 13 के विलेन बन गए हैं. वो रश्मि देसाई पर बिना किसी वजह से अटैक कर रहे हैं. रश्मि उनकी गर्लफ्रेंड थीं इसलिए सिद्धार्थ को ताउम्र उनकी इज्जत करनी चाहिए. सिद्धार्थ को रश्मि की बाहरी दुनिया के बारे में बात नहीं करनी चाहिए.
दूसरे ट्वीट में केआरके ने लिखा- मैं सिद्धार्थ से बस एक ही बात कहना चाहता हूं. डियर शुक्ला, अगर आपने किसी लड़की को डेट किया है, चाहे एक दिन के लिए ही सही, आपको उसकी जिंदगीभर इज्जत करनी चाहिए, अगर आप रियल मैन हो तो.