कैसे भी करके लाइमलाइट में आना कोई कमाल खान से सीखे. हमेशा अपने ट्वीट से सुर्खियां बटोरने वाले कमाल खान उर्फ केआके ने फिर से ट्वीट कर अपनी ओर सभी का ध्यान आर्कषित कर लिया है. लेकिन इस बार केआरके ऐसी एक्ट्रेस से भिड़ गए जिसका जवाब देने में कोई तोड़ नहीं.
केआरके ने अजय देवगन को कहा पहले दो कौड़ी के इंसान थे अजय देवगन
दरअसल स्वरा भास्कर, करण जौहर की फिल्म 'अनारकली ऑफ आरा' में काम कर रही हैं, जिसका पोस्टर करण जौहर ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया साथ ही उन्होंने लिखा 'वेल डन स्वरा भास्कर लगातार धूम मचाने के लिए. फिल्म की तारीख 24 मार्च है दोस्तों.'
अमिताभ, दिलीप कुमार के बाद अब इस अभिनेत्री की मौत की अफवाह
वहीं कमाल खान ने करण के ट्वीट पर कमेंट करते हुए कहा कि ये फिल्म असफल भले ही न हो लेकिन ये फिल्म साल की सबसे बड़ी डिजास्टर साबित होगी क्योंकि कमाल खान कह रहा है.
ऑडियो क्लिप कॉन्ट्रोवर्सी पर करण जौहर ने तोड़ी चुप्पी, कमाल आर खान को दिया जवाब
इसी के बाद स्वरा भास्कर ने कमाल खान को आड़े हाथ लेते हुए ट्वीट किया और कहा कि 'कुछ लोगों की गाली कॉम्प्लीमेंट की तरह होती है.' शुक्रिया केआरके हमे करैक्टर सर्टिफिकेट देने के लिए.
वहीं केआरके ने स्वरा को ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं किसी को गाली नहीं दे रहा हूं. बल्कि मैं एक नम्बर वन क्रिटिक के तौर पर अपनी राय रख रहा हूं.