सलमान खान और केआरके के बीच छत्तीस का आंकड़ा है, ये बात तो जगजाहिर है. केआरके ने कई मौकों पर सलमान खान पर भड़ास निकाली है. अब केआरके ने नया शगूफा छोड़ा है. केआरके ने बिग बॉस के नए होस्ट के लिए एक्टर रणवीर सिंह का नाम सुझाया है.
केआरके ने सुझाया कौन हो बिग बॉस का होस्ट?
केआरके ने ट्वीट कर लिखा- मुझे निजी तौर पर लगता है कि रणवीर सिंह बिग बॉस के अच्छे होस्ट साबित हो सकते हैं. इसलिए कलर्स और एंडमोल इंडिया के प्रोड्यूसर्स सलमान खान को रणवीर सिंह से रिप्लेस कर सकते हैं. ये शो के भविष्य के लिए भी अच्छा रहेगा. अब केआरके ने तो अपने विचार सभी के सामने रख दिए, लेकिन यूजर्स इससे इत्तेफाक नहीं रखते.
I personally think that @RanveerOfficial can be a very good host of #BiggBoss, So producers @ColorsTV @EndemolShineIND can replace Salman with Ranveer! And it will be good for the show for many more years in the future.
— KRK (@kamaalrkhan) July 12, 2020
कई यूजर्स ने सलमान खान का सपोर्ट करते हुए लिखा कि बिग बॉस की सफलता के पीछ का राज सलमान हैं. कोई उन्हें रिप्लेस नहीं कर सकता. दूसरे ने लिखा- सलमान हर साल शो छोड़ना चाहते हैं लेकिन चैनल और एंडमोल ऐसा नहीं होने देना चाहते. कई लोगों ने केआरके के ट्वीट को जोक बताया है. साथ ही केआरके को ट्रोल भी किया है. लेकिन एक बात तो सभी लोगों के रिएक्शन से साफ है कि कोई भी रणवीर सिंह को बिग बॉस का होस्ट नहीं देखना चाहता.
अमिताभ बच्चन की तबीयत पर आया हेल्थ अपडेट, 26 स्टाफ का टेस्ट निकला निगेटिव
बच्चन परिवार की सलामती पर ट्वीट कर जूही चावला ट्रोल, एक्ट्रेस ने दी सफाई
वैसे ये पहली बार नहीं है जब केआरके ने सलमान खान पर हमला किया हो. हर साल बिग बॉस शुरू होते ही केआरके के विवादित बोल भी सामने आने लगते हैं. केआरके सलमान खान पर तंज कसने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं. बात करें बिग बॉस की तो, सलमान खान ये शो सालों से होस्ट कर रहे हैं. फैंस के लिए बिग बॉस का मतलब ही सलमान खान है. ऐसे में सलमान रिप्लेस करना आसान बात नहीं है. सलमान के ना होने से शो की टीआरपी पर यकीनन ही असर पड़ेगा.