देश-विदेश में अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस कस्टडी में मौत के मामले पर गुस्सा जताया जा रहा है. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अमेरिका में हुई इस घटना की निंदा की. सोशल मीडिया पर ब्लैक लाइव्स मैटर मूवमेंट तेजी से चल रहा है. इस बीच सारा अली खान ने इंस्टा पर ऑल लाइव्स मैटर का मैसेज देते हुए एक पोस्ट किया था. जिसे लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है.
केआरके ने लगाई सारा अली खान की क्लास
अब कमाल राशिद खान यानि केआरके ने भी सारा अली खान पर निशाना साधा है. केआरके ने सारा अली खान का मजाक उड़ाते हुए उनकी नकल उतारी है. वीडियो में केआरके ने कहा- दोस्तों, सारा अली खान बहुत दुखी है. अमेरिका में जो अश्वेत मारा गया और भारत में जो हथिनी मारी गई, उन दोनों की वजह से सारा अली खान बहुत ज्यादा दुखी है. वे बेचारी बहुत रो रही है. बहुत परेशान भी है.
Sara Ali Khan is very sad for killing Goerge in USA! pic.twitter.com/DU5LqdeLMV
— KRK (@kamaalrkhan) June 4, 2020
''जब तकरीबन 2 हजार औरतें, बच्चे, बूढ़े, जवान सड़कों पर चलते हुए मर गए. रेलगाड़ियों में बिना खाना-पानी के मर गए. लेकिन इस बेचारी को कोई दुख नहीं हुआ. ये बेचारी सो रही थी. अभी उठी है बेचारी. इसे पता होता तो ये बहुत रोती. शर्म तो नहीं आई तुम लोगों को, थोड़ी तो शर्म कर लो, जिंदगी में थोड़ी बहुत शर्म होनी जरूरी है.'' इस दौरान केआरके ने रोते हुए एक्टिंग भी की है.
जब टूरिस्ट प्लेस बना रामायण का सेट, कलाकारों के दर्शन करने आते थे लोग
अब केरआरके के इस वीडियो को यूजर्स ने खासा सीरियसली नहीं लिया है. वे केआरके की एक्टिंग पर कमेंट कर रहे हैं. एक शख्स ने लिखा- भाई यही एक्टिंग अगर देशद्रोही में कर देते तो आज ब्लॉकबस्टर होते.
Ofcourse she crossed out Black and then reduced it down to animal rights...that political science degree looking real good Sara Ali Khan pic.twitter.com/scdhLfA38y
— Priley (@prileykwest) June 4, 2020
History and Political Science grad from Columbia University, y'all pic.twitter.com/Tloplh01G4
— Sunny (@Onestlybrutal) June 4, 2020
so much for graduating from columbia pic.twitter.com/li1a5qQyfm
— pri (@filmesthete) June 4, 2020
हिमांशी खुराना का नया वीडियो सॉन्ग तमाशा रिलीज, दिखा दर्दभरा प्यार
क्यों ट्रोल हो रहीं सारा अली खान?
दरअसल, सारा ने एक तस्वीर पोस्ट की थी. जिसमें ब्लैक शब्द को क्रॉस कर ऑल लाइव्स मैटर लिखा था. साथ ही पोस्ट में अलग अलग कलर के हाथ बने थे. आखिर में हाथी की सूंड भी तस्वीर थी. अब सारा ने ये पोस्ट डिलीट कर दिया है. ये पोस्ट सामने आने के बाद लोगों ने सारा अली खान की एजुकेशन पर भी सवाल उठाए. ट्रोल्स ने सारा की कोलंबिया यूनिवर्सिटी की डिग्री पर सवाल खड़े किए हैं.