इस हफ्ते रिलीज होने वाली कंगना रनोट स्टारर फिल्म 'कट्टी बट्टी' को कमाल
आर खान (केआरके) ने ट्विटर पर पकाऊ बताया.
केआरके ने ट्वीट में लिखा है कि 'कट्टी बटी' इतनी पकाऊ फिल्म है कि फिल्म में कैंसर पेशेंट के रोल में नजर आ रहीं कंगना रनोट भी इसे नहीं बचा पाएंगी.
According to sources #KattiBatti is such a Pakau film tat Kangna Ranaut also, who plays a cancer patient in the film, doesn't survive it.
— Kamaal R Khan-KRK (@kamaalrkhan) September 15, 2015
निखिल आडवाणी की फिल्म 'कट्टी बट्टी' 18 सितंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म में इमरान खान और कंगना रनोट लीड रोल में हैं. चर्चा है कि फिल्म में एक लुक में कंगना गंजी भी दिख सकती हैं.