विवादित बयान देकर या ट्वीटर पर अश्लील कमेंट कर सुर्खियां बटोरना यह फितरत सिर्फ केआरके यानी की कमाल रशीद खान की ही है. सोनाक्षी सिन्हा के बाद अब केआरके ने बॉलीवुड एकट्रेस लीजा हैडन पर भद्दा कमेंट किया है.
हाल ही में लीजा हैडन ने अपने फैन्स के लिए ट्विटर पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया था. इस वीडियो में लीजा एक बास्केट बॉल कोर्ट में लटकी हुई नजर आ रही थी. जिसपर केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'यार लीजा क्या मैं बैठकर तुम्हें देख सकता हूं.'
Been working on this dunk thing for a while... @stepathlon by @TarasPhotograph pic.twitter.com/wF61dmd8dg
— Lisa Haydon (@HaydonLisa) February 1, 2015
कमाल के इस कमेंट पर लीजा ने रीट्विट करते हुए लिखा कि 'कमाल आर खान तुम्हारे जैसे गिरे हुए आदमी को कुर्सी की जरुरत है.'
Ive been told it
doesn't get much lower than you @kamaalrkhan Still need a chair? #LowLife
— Lisa Haydon (@HaydonLisa) February 1, 2015
लीजा के इस कड़े जवाब के बाद केआरके ने फिर ट्वीट कर कहा कि, लीजा तुम्हारी यह तस्वीर देखकर लोग तुम्हारी पूजा आरती नहीं करेंगे. यही नहीं केआरके ने यह भी ट्वीट किया और लिखा कि, लीजा तुम्हारे अपने फॉलोवर को काउंट करो और मेरे फॉलोवर को फिर तुम्हे पता चलेगा कि मैं कितना बड़ा स्टार हूं. इसलिए मेरे साथ इज्जत से पेश आओ.' हालांकि केआरके की ओर से सभी ट्वीट हटा दिए गए हैं.