scorecardresearch
 

सबसे जल्‍दी 200 करोड़ क्‍लब में शामिल होने वाली फिल्‍म बनी कृष 3

रितिक रोशन स्‍टारर 'कृष 3' को 200 करोड़ रुपये कमाने में 10 दिन का समय लगा. और इस तरह ये फिल्‍म सबसे तेजी से 200 करोड़ के क्‍लब में शामिल होने वाली फिल्‍म बन गई है.

Advertisement
X
कृष 3
कृष 3

रितिक रोशन स्‍टारर 'कृष 3' को 200 करोड़ रुपये कमाने में 10 दिन का समय लगा. और इस तरह ये फिल्‍म सबसे तेजी से 200 करोड़ के क्‍लब में शामिल होने वाली फिल्‍म बन गई है.

Advertisement

'कृष 3' को 100 करोड़ कमाने में सिर्फ चार दिन का वक्‍त लगा और रविववार को 16.35 करोड़ की कमाई के साथ यह 200 करोड़ के क्‍लब में शामिल हो गई. फिल्‍म ने अब तक घरेलू बॉक्‍स ऑफिर पर 211.73 करोड़ रुपये का कारोबार किया है.

फिल्‍म ने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्‍टारर 'चेन्‍नई एक्‍सप्रेस' को पीछे छोड़ दिया है, जिसे 200 करोड़ के क्‍लब में शामिल होने में 15 दिन का वक्‍त लगा था.

इसी के साथ 'कृष 3' ने 'एक था टाइगर' और '3 इडियट्स' को भी कलेक्‍शन के मामले में पछाड़ दिया है. यही नहीं 'चेन्‍नई एक्‍सप्रेस' के बाद 'कृष 3' कमाई करने वाले बॉलीवुड की दूसरी फिल्‍म बन गई है.

सूत्रों के मुताबिक फिल्‍म 100 से 150 करोड़ रुपये की लागत में बनकर तैयार हुई है. यह 1 नवंबर को 3,500 स्‍क्रीन पर रिलीज हुई थी और पहले ही दिन से बॉक्‍स ऑफिस पर धमाल मचा रही है.

Advertisement

हम उम्‍मीद करते हैं कि 'कृष 3' जिस रफ्तार से रिकॉर्ड तोड़ रही है, वह जल्‍द ही सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली 'चेन्‍नई एक्‍सप्रेस' का भी रिकॉर्ड तोड़ देगी.

Advertisement
Advertisement