ऋतिक रोशन की नई फिल्म कृष 3 ने बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त कमाई की है. ऋतिक के पिता और फिल्म के डायरेक्टर राजेश रोशन ने दावा किया है कि फिल्म ने 500 करोड़ रुपये की जबररदस्त कमाई करके सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि यह बढ़ा-चढ़ाकर किया गय़ा दावा है.
बॉलीवुड हंगामा से बातचीत के दौरान राजेश रोशन ने ट्रेड एनलिस्टों के इरादों पर संदेह जाहिर किया जो कह रहे हैं कि राजेश रोशन कुल कमाई के आंकड़े बता रहे हैं जबकि यह टैक्स वगैरह काट कर होना चाहिए था. उन्होंने कहा कि उन्हें अपने सभी डिस्ट्रिब्यूटरों और सिनेमा घरों से ताजा आंकड़े लिये हैं. उन सभी जगहों में यह फिल्म पहले दिन से ही हाउस फुल चल रही है. उन्होंने कहा कि ये आंकड़े पक्के हैं.
राजेश रोशन ने यह भी कहा कि किसी के लिए 40-50 करोड़ रुपए की रकम को 500 करोड़ बता देना असंभव है. बॉक्स ऑफिस की कमाई को बढ़ाकर बताना किसी के लिए संभव नहीं है.
राजेश रोशन के मुताबिक कृष 3 ने 500 करोड़ रुपए की राशि पार कर ली है. उन्होंने यह बी कहा कि अगर आप एंटरटेनमेंट टैक्स और अन्य को भी जोड़ लें तो फिल्म ने 500 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.
ध्यान रहे कि कमाई के मामले में कृष3 ने 3 इडियट्स और शाहरुख की फिल्म चेन्नै एक्सप्रेस के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.