'कृष-3' को पहले 4 नवंबर को दीवाली के मौके पर रिलीज होना था लेकिन अब इसकी रिलीज डेट बदल दी गई है. हृतिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा, कंगना रनोट और विवेक ओबेरॉय की यह फिल्म अब 1 नवंबर को धनतेरस पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी. रिलीज डेट में बदलाव डिस्ट्रीब्यूटर्स, एग्जीबिटर्स और ओवरसीज एसोसिएट्स के सुझाव पर किया गया है.
इस खबर की पुष्टि करते हुए राकेश रोशन कहते हैं, इस साल दीवाली का पहला दिन यानी धनतेरस 1 नवंबर का है. अधिकतर लोगों की इस दिन छुट्टी रहती है. मेरे एग्जीबिटर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स ने कहा कि मैं इन छुट्टियों का इस्तेमाल क्यों नहीं करता. इसे अच्छा कहें या खराब, लेकिन इस साल दीवाली रविवार के दिन पड़ रही है. दीवाली से पहले रिलीज के नतीजे क्या होंगे कोई नहीं जानता. लेकिन हर कोई शुक्रवार को फिल्म रिलीज करवाना चाहता है, इसलिए मैं इसे 1 नवंबर को रिलीज करवा रहा हूं. देखें कृष-3 किस तरह के कीर्तिमान बनाते हैं.