बहुचर्चित फिल्म 'कृष 3' के रिलीज की तारीख तय हो गई है. फिल्मकार राकेश रोशन ने कहा कि फिल्म का प्रदर्शन इस साल दीवाली के त्योहार के ठीक एक दिन बाद चार नवंबर को किया जाएगा.
रोशन ने इस बात की भी पुष्टि की, कि 'कृष 3' का प्रोमो फिल्मकार रोहित शेट्टी की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' के प्रदर्शन के साथ जारी की जाएगी.
राकेश रोशन ने कहा, 'हमारी फिल्म का प्रोमो 8 अगस्त को जारी किया जाएगा.' फिल्मकार राकेश रोशन और अभिनेता ऋतिक रोशन काफी समय से 'कृष 3' को दीवाली पर प्रदर्शित करने को लेकर उधेड़बुन में थे.
पहले फिल्म के प्रदर्शन की तारीख तीन नवंबर तय की गई थी, बाद में दीवाली के त्यौहार को देखते हुए प्रदर्शन की तारीख चार नवंबर कर दी गई.
सूत्रों के अनुसार, 'फिल्म वितरकों और प्रदर्शकों को लगा कि दीवाली के दिन लक्ष्मी पूजन के लिए लोग घरों में ही रहना चाहेंगे. इसलिए प्रदर्शन की तारीख एक दिन बढ़ाकर चार नवंबर कर दी गई. यह फिल्म के लिए ज्यादा उचित होगा.'