scorecardresearch
 

'कृष 4' की तैयारी शुरू, राकेश रोशन को इनसे मिल रही है स्क्रिप्ट लिखने में मदद

'कृष' सीरीज की सारी फिल्में दर्शकों को काफी पसंद आती हैं. 'कृष 4' की तैयारी भी राकेश रोशन ने शुरू कर दी है. सबसे दिलचस्प बात यह है कि राकेश रोशन को ये दो लोग स्क्रिप्ट लिखने में मदद कर रहे हैं.

Advertisement
X
कृष 3 का एक सीन, अपने बच्चे के साथ रितिक रोशन
कृष 3 का एक सीन, अपने बच्चे के साथ रितिक रोशन

Advertisement

'कृष' सीरीज की तीसरी फिल्म 'कृष 4' की तैयारियां शुरू हो गईं हैं. खबर है कि राकेश रोशन ने फिल्म की स्क्रिप्ट लिखनी शुरू कर दी है. 'कोई मिल गया' से लेकर 'कृष 3' सभी फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर कमाल दिखाने में सफल रही थीं.

रिपोर्ट्स की मानें तो 'कृष 4' के लिए राकेश रोशन को मदद करने के लिए दो लोग मिल गए हैं. ये दो लोग रितिक रोशन के दोनों बेटे रेहान और रिदान हैं जो फिल्म की कहानी लिखने में अपने दादा राकेश रोशन की मदद कर रहे हैं.

दरअसल दोनों राकेश रोशन को यह बताते रहते हैं कि आजकल इंटरनेशनल सुपरहीरो फिल्म्स में क्या-क्या दिखाया जा रहा है. दोनों कई हॉलीवुड सुपहीरो फ्रेंचाइजी जैसे 'बैटमैन वर्सेज सुपरमैन', 'द कैप्टन अमेरिका' सीरीज, 'स्पाइडर मैन' आदि फिल्मों के बहुत बड़े फैन हैं.

Advertisement

खबर तो यहां तक है कि राकेश अपने पोतों के आइडियाज को अपने स्क्रिप्ट में शामिल भी कर रहे हैं. राकेश रोशन ने 2013 में ही 'कृष 4' बनाने की तरफ इशारा कर दिया था. हो सकता है 'कृष 3' के सुपविलेन काल यानी कि विवेक ओबेरॉय 'कृष 4' में भी नजर आएं.

बता दें कि रितिक की हाल ही में आई फिल्म 'मोहेनजो दारो' बॉक्स-ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी और अब उनकी अगली फिल्म 'काबिल' 26 जनवरी को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement