scorecardresearch
 

भारती सिंह ने कृष्णा को किया बर्थडे विश, कोरोना खत्म होने के बाद है ये खास प्लान

भारती सिंह ने सोशल मीडिया पर कृष्णा संग अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं. फोटोज में दोनों कलाकारों की मजबूत बॉन्डिंग देखने को मिल रही है. ये सभी फोटोज कपिल शर्मा शो के सेट की ही हैं.

Advertisement
X
कृष्णा और भारती सिंह
कृष्णा और भारती सिंह

Advertisement

कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक 30 मई को अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. लॉकडाउन के चलते वो अपने बर्थडे पर कोई बड़ी पार्टी तो नहीं देने जा रहे हैं, लेकिन उनके साथी और दोस्तों ने उन्हें विश करना शुरू कर दिया है. द कपिल शर्मा शो में कृष्णा की को-स्टार रह चुकीं कॉमेड‍ियन भारती सिंह ने अपने खास दोस्त के लिए स्पेशल बर्थडे विश लिखा है.

भारती ने किया कृष्णा को बर्थडे विश

भारती सिंह ने सोशल मीडिया पर कृष्णा संग अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं. फोटोज में दोनों कलाकारों की मजबूत बॉन्डिंग देखने को मिल रही है. ये सभी फोटोज कपिल शर्मा शो के सेट की है. इन फोटोज को शेयर करते हुए भारती लिखती हैं- हैपी बर्थडे मेरे बेस्ट पार्टनर, बस ये कोरोना खत्म हो जाए फिर तुम्हारे पैसे से ही बड़ी पार्टी करेंगे.

Advertisement

View this post on Instagram

happy birthday my best partner 🥰#kissu mere bhi ye jaldi se corona khatam ho jae toh tumhare paise se party karege 😂😂😂 #bro #bdayboy #love #partnerincrime #stayhome #staysafe 🎂🎂🎂❤️❤️❤️😍😍😍😇😇😇😇🥰🤗🤗

A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen) on

बता दें कि द कपिल शर्मा शो में कृष्णा, पलक नाम का किरदरा निभाते हैं तो वहीं भारती भी बुआ के रोल में सभी को हंसाती हैं. शो में कृष्णा और भारती की मस्ती हर किसी को एंटरटेन करती है. इससे पहले शो कॉमेडी नॉइट्स बचाओ में भी भारती और कृष्णा ने जमकर मस्ती की थी. उस शो में गेस्ट को ही रोस्ट करने की परंपरा थी. उस शो को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.

सोनू सूद की पहली बड़ी फिल्म नहीं देख पाई थीं मां, हमेशा चाहा था बेटा बड़ा हीरो बने

बहन रंगोली चंदेल के नए घर को खुद सजा रहीं कंगना रनौत, वायरल हो रहा वीडियो

पत्नी कश्मीरा ने लिखा स्पेशल पोस्ट

कृष्णा के बर्थडे पर उनरी पत्नी और एक्ट्रेस कश्मीरा शाह ने भी उनके लिए स्पेशल पोस्ट लिखा है. कश्मीरा ने कृष्णा की सफलता की कामना की है और अपने प्यार भरी कहानी पर भी गर्व जताया है.

View this post on Instagram

Advertisement

Happy Birthday my darling may you see more success than you can imagine. So proud of what you have achieved. I will always believe in you like I did when I first met you. Live long live happy @krushna30 @rishaabchauhaan @artisingh5 #happybirthday #birthday #love #happy #cake #party #birthdaycake #os #family #instagood #like #birthdayboy #instagram #friends #birthdayparty #follow #love #photography #celebration #kashmerashah #music #bday #krushna #picoftheday

A post shared by Kashmera Shah (@kashmera1) on

बता दें कि कुछ साल पहले कृष्णा और कश्मीरा शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों की ये खूबसूरत जोड़ी हमेशा सुर्खियों में रहती है. दोनों इस समय दो बच्चों के पेरेंट भी हैं.

Advertisement
Advertisement