कॉमेडी शो द कपिल शर्मा टीआरपी चार्ट में टॉप पर बना हुआ है. लेकिन शो के जज नवजोत सिंह सिद्धू के पुलवामा आतंकी हमले पर दिए विवादित बयान के बाद कॉमेडी शो को बायकॉट करने की मांग की जा रही है. इस पूरे मामले पर बीते दिनों कपिल शर्मा ने अपना पक्ष रखा तो उन्हें भी बायकॉट करने की मांग हुई. अब इस पूरे विवाद पर शो में अहम रोल निभाने वाले कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक का बयान सामने आया है.
डीएनए को दिए इंटरव्यू में कृष्णा अभिषेक ने कहा, "हमने अर्चना पूरन सिंह जी के साथ बीते कई एपिसोड की शूटिंग की है. लेकिन अर्चना जी ने बताया है कि उन्होंने शो में परमानेंट जज बनने का कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है." सिद्धू के बयान और शो से जाने पर कृष्णा का कहना है कि मुझे इस बारे में मालूम नहीं है. सोशल मीडिया पर सिद्धू और कॉमेडी शो को बायकॉट ट्रेंड पर कृष्णा बचकर निकल गए. उनका कहना था कि इन सारे मामलों के बारे में अभी मुझे नहीं मालूम है. मैं शूटिंग में व्यस्त रहा. जहां तक बात है सिद्धू जी के शो पर रहने की तो इस बारे में तभी बता सकूंगा, जब चैनल की तरफ से हमें पता चलेगा.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
कपिल शर्मा ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में सिद्धू को सपोर्ट करते हुए कहा, ''ये बहुत छोटी चीजें हैं और ये सब किसी प्रोपगेंडा का हिस्सा भी हो सकते हैं. मुझे लगता है कि किसी को बैन करना और सिद्धू को शो से हटाना हल नहीं है. हमें स्थायी हल को ओर देखना होगा.'' इस पर कृष्णा का कहना है कि कपिल ने क्या बोला मैंने सुना नहीं. मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है.
बता दें सोशल मीडिया पर यूजर्स ने सिद्धू, कपिल शर्मा और शो तीनों को बायकॉट करने की मांग की है. इस मामले में आखिरी फैसला क्या होगा. इसकी घोषणा होनी बाकी है.