कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ कनाडा में बेबीमून मना रहे हैं. वे जल्द ही पिता भी बनने जा रहे हैं. इस जोड़ी को साथ में रोमांटिक समय बिताते हुए देखा गया था और कपिल खुद भी इंस्टाग्राम पर अपनी ट्रिप से तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. हालांकि कपिल के शो की शूटिंग से नदारद होने पर उनके साथी कलाकार कृष्णा अभिषेक ने चुटकी ली है.
कुछ दिनों पहले कपिल ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वे घूमते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर पर कृष्णा ने उनकी टांग खींचते हुए कमेंट किया, 'भाई आप अभी भी कनाडा में हो, अपना शूट है.' कृष्णा के इस कमेंट के बाद फैंस अपनी हंसी रोक नहीं पाए. कपिल शर्मा अपनी छुट्टी के चलते शो की शूटिंग मिस कर रहे हैं, जिसके कारण कृष्णा ने ये बात कही है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
❤️ you n I in this beautiful #world 😍#love #whistler #beautifulbritishcolumbia 😊 @ginnichatrath
कुछ समय पहले खबर आई थी कि कपिल शर्मा अपने बेबीमून पर जाने से पहले शो की शूटिंग खत्म करेंगे. कपिल अपने शो और प्रेग्नेंट पत्नी का ध्यान रखने में व्यस्त थे. बता दें कि कपिल शर्मा का कॉमेडी शो टीआरपी चार्ट में जगह बनाए हुए है. इस शो में कपिल और कृष्णा के साथ अर्चना पूरन सिंह, कीकू शारदा, सुमोना चक्रबर्ती, भारती सिंह और चन्दन प्रभाकर हैं. ये शो दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है.