scorecardresearch
 

कपिल शर्मा शो में कुछ यूं उठाया था 'सपना' ने सलमान को, तस्वीर वायरल

दि कपिल शर्मा शो में नजर आने वाले कृष्णा अभिषेक ने सलमान खान के साथ एक तस्वीर शेयर की है. कपिल शर्मा शो में कृष्णा सपना का किरदार निभाते हैं और उन्होंने इस तस्वीर के साथ एक बेहद स्वीट कैप्शन भी लिखा.

Advertisement
X
सलमान खान और कृष्णा अभिषेक सोर्स इंस्टाग्राम
सलमान खान और कृष्णा अभिषेक सोर्स इंस्टाग्राम

Advertisement

सलमान खान लॉकडाउन के कारण इन दिनों अपने फार्म हाउस में रह रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद वे सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड होते रहे हैं. कुछ समय पहले उनका एक वीडियो सामने आया था जिसमें वे खाने के सामान को बैलगाड़ी, ट्रक और छोटे टेम्पो में भरकर बांटने के लिए भेजते दिखते थे. इस काम में सलमान खान का साथ उनके परिवार के सदस्य और अन्य लोग भी साथ देते नजर आए थे.

इसके बाद उनका जैकलीन फर्नांडीज के साथ एक म्यूजिक वीडियो भी रिलीज हुआ जिसे उन्होंने अपने फार्म हाउस में ही शूट किया है. अब उनकी एक तस्वीर फैंस के बीच वायरल हो रही है. दरअसल दि कपिल शर्मा शो में नजर आने वाले कृष्णा अभिषेक ने सलमान खान के साथ एक तस्वीर शेयर की है. कपिल शर्मा शो में कृष्णा सपना का किरदार निभाते हैं और अक्सर फैंस को हंसाते हैं. कृष्णा ने इस तस्वीर के साथ एक बेहद स्वीट कैप्शन भी लिखा.

Advertisement

View this post on Instagram

Found a lovely pic of me and SALMAN bhai. U know I really feel very good when I make him happy as really love him and hv lot of regards for him this is one of my best moment with him @tkss#salmankhan

A post shared by Krushna Abhishek (@krushna30) on

वायरल हो रही कृष्णा की थ्रोबैक तस्वीर

कृष्णा ने एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है जिसमें वे सलमान खान को कमर पर बैठाते हुए नजर आए. इस तस्वीर में सलमान ब्लैक कैप और ब्लैक टीशर्ट में देखे जा सकते हैं. सलमान इस तस्वीर में मूंछों के साथ स्टायलिश लुक में नजर आए. कृष्णा ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, मुझे अपनी और सलमान भाई की ये बेहद प्यारी तस्वीर मिली. मुझे बेहद अच्छा लगता है जब मैं उन्हें हंसाता हूं क्योंकि मैं उन्हें बेहद प्यार करता हूं और मेरे दिल में उनके प्रति काफी इज्जत है. ये उनके साथ बिताया गया मेरी लाइफ के बेस्ट मोमेंट्स में से एक है.

Advertisement
Advertisement