scorecardresearch
 

कुब्रा सैत को बर्थडे पर मिला सबसे खास तोहफा, आमिर खान से हुई मुलाकात

बॉलीवुड एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने 27 जुलाई को अपना 36वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स में कुक्कू का किरदार निभा चुकीं कुब्रा अब तक कई बड़ी फिल्मों में अहम किरदार निभा चुकी हैं.

Advertisement
X
आमिर खान और कुब्रा सैत
आमिर खान और कुब्रा सैत

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने 27 जुलाई को अपना 36वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स में कुक्कू का किरदार निभा चुकीं कुब्रा अब तक कई बड़ी फिल्मों में अहम किरदार निभा चुकी हैं. कुब्रा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह आमिर खान के साथ खड़ी नजर आ रही हैं. फोटो में कुब्रा काफी एक्साइटेड और खुश नजर आ रही हैं.

कुब्रा के लिए शायद इससे अच्छा बर्थडे गिफ्ट नहीं हो सकता था. कुब्रा का यह फैन मोमेंट काफी पसंद किया जा रहा है. वह आमिर खान के साथ खड़ी लंबी मुस्कान दे रही हैं. कुब्रा की ये तस्वीर देखकर एक्टर अली फजल से भी अपना एक्साइटमेंट नहीं रोका गया और उन्होंने कमेंट बॉक्स में पूछा- वाओ... कैसे... कहां? जवाब में कुब्रा ने लिखा कि वह बुक ऑफ मोरॉन के बाद उन्हें मिले.

Advertisement

कुब्रा पिछले दिनों कबीर सिंह के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा पर निशाना साधने को लेकर सुर्खियों में थीं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें कुब्रा खुद और निर्देशक गोल्डी बहल एक दूसरे को थप्पड़ मार रहे थे. यह एक स्लो मो वीडियो था. शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह इसके लीड किरदार को लेकर काफी चर्चा में रही थी. शाहिद के किरदार की काफी निंदा हुई थी. हालांकि बावजूद इसके फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया.

कुब्रा सैत की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने साल 2011 में फिल्म रेडी से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वह जोड़ी ब्रेकर्स, आई लव न्यूयॉर्क, सुल्तान और गली बॉय जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. उनकी फिल्म डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे रिलीज होना बाकी है और साथ ही देखना ये भी है कि क्या सैक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन में कुब्रा काम करती नजर आएंगी या नहीं.

Advertisement
Advertisement