scorecardresearch
 

मानव सभ्यता है धरती पर महामारी? कुब्रा सैत ने शेयर किया ऐसा ट्वीट

कुब्रा सैत ने मशहूर डायरेक्टर एक्टर रिचर्ड एटनबर्ग के छोटे भाई डेविड एटनबर्ग के बयान वाली रिपोर्ट को ट्वीट किया है. रिपोर्ट में डेविड ने मानवों को महामारी का दर्जा दिया है.

Advertisement
X
कुब्रा सैत सोर्स इंस्टाग्राम
कुब्रा सैत सोर्स इंस्टाग्राम

Advertisement

चेन्नई में पानी की कमी है. देश के कुछ हिस्से मानसून की बारिश में बाढ़ जैसे हालात का सामना कर रहे हैं, वहीं तमाम इलाकों में सूखे का संकट नजर आ रहा है. भारत समेत दुनिया के कई इलाकों में जल संकट का दौर है. एक ऐसे ही दौर में एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने जरूरी मुद्दे की ओर ध्यान खींचने वाला ट्वीट शेयर किया है. बताने की जरूरत नहीं कि दुनिया ग्लोबल वॉर्मिंग के साथ ही साथ आबादी की विकराल समस्या से भी जूझ रही है.

कुब्रा ने मशहूर डायरेक्टर एक्टर रिचर्ड एटनबर्ग के छोटे भाई डेविड एटनबर्ग के बयान वाली रिपोर्ट को ट्वीट किया है. रिपोर्ट में डेविड ने मानवों को महामारी का दर्जा दिया है. बता दें कि 1926 में पैदा हुए डेविड एटनबर्ग ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया था. साल 1952 में उन्होंने बीबीसी को जॉइन किया था और पर्यावरण से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रोग्राम्स पर काम किया. उनके बड़े भाई रिचर्ड एटनबर्ग ने ऐतिहासिक फिल्म गांधी का डायरेक्शन किया है. वे हॉलीवुड के वरिष्ठ एक्टर, डायरेक्टर रहे हैं और वे भी पर्यावरण के प्रति अपनी चिंता जाहिर करते आए हैं.

Advertisement

डेविड ने मानवों को महामारी बताने वाला बयान 2013 में दिया था जिसे कुब्रा ने अब साझा किया है. डेविड एटनबर्ग ने कहा था कि अगर दुनिया को भुखमरी और मानव सभ्यता को विनाश से बचाना है तो दुनिया की आबादी को कंट्रोल में लाना ही होगा.

कुब्रा ने ट्वीट में कहा कि सर डेविड ने ये बात साल 2013 में कही थी. डेविड ने रेडियो टाइम्स से बातचीत में कहा था कि मानव सभ्यता धरती पर महामारी के समान है. अगले 50 सालों में हमे तगड़ा झटका लगने वाला है. ये सिर्फ ग्लोबल वार्मिंग या क्लाइमैट चेंज की बात नहीं है. ये धरती पर लोगों के लिए जगह, खाद्यान्न उगाने के लिए जगह की भी बात है. या तो हम अपनी आबादी को काबू में लेकर आएं वर्ना प्रकृति हमें काबू में ले आएगा और नेचर हमारे लिए ऐसा कर रही है लेकिन वो तरीका बेहद खतरनाक साबित होगा.

वर्कफ्रंट की बात करें तो कुब्रा फिलहाल ऑल्ट बालाजी की वेबसीरीज़ द वरडिक्ट के चलते सुर्खियों में हैं. इस सीरीज़ में कुब्रा के अलावा सुमीत व्यास और मानव कॉल जैसे सितारे नज़र आएंगे. ये वेबसीरीज़ 1959 में केएम नानावटी और स्टेट ऑफ महाराष्ट्र के बीच हुए एक केस के बारे में है

Advertisement
Advertisement