हास्य फिल्म 'कुक्कू माथुर की झंड हो गई' के सह-निर्माता बिजॉय नाम्बियार ने शनिवार को कहा कि फिल्म 30 मई को सिनेमाघरों में आ रही है.
नाम्बियार ने ट्विटर पर लिखा, 'कुक्कू माथुर की झंड हो गई' के प्रदर्शन की तारीख आखिरकार तय हो गई है. फिल्म का ट्रेलर फिल्म 'मैं तेरा हीरो' के साथ चार अप्रैल को आएगा.
फिल्मकार अमन सचदेवा की फिल्म के सह-निर्माता नाम्बियार और एकता कपूर हैं.