scorecardresearch
 

30 मई को रिलीज होगी 'कुक्कू माथुर की झंड हो गई'

हास्य फिल्म 'कुक्कू माथुर की झंड हो गई' के सह-निर्माता बिजॉय नाम्बियार ने शनिवार को कहा कि फिल्म 30 मई को सिनेमाघरों में आ रही है.

Advertisement
X
फिल्म का पोस्टर
फिल्म का पोस्टर

हास्य फिल्म 'कुक्कू माथुर की झंड हो गई' के सह-निर्माता बिजॉय नाम्बियार ने शनिवार को कहा कि फिल्म 30 मई को सिनेमाघरों में आ रही है.

Advertisement

नाम्बियार ने ट्विटर पर लिखा, 'कुक्कू माथुर की झंड हो गई' के प्रदर्शन की तारीख आखिरकार तय हो गई है. फिल्म का ट्रेलर फिल्म 'मैं तेरा हीरो' के साथ चार अप्रैल को आएगा.

फिल्मकार अमन सचदेवा की फिल्म के सह-निर्माता नाम्बियार और एकता कपूर हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement