एकता कपूर को आध्यात्मिक और धार्मिक रुझान वाली माना जाता है, और समय-समय पर यह बात किसी न किसी रूप में सामने भी आती रहती है. लेकिन अपने प्रोडक्शन की अगली फिल्म में वे अपनी इस छवि के उलट कुछ करती नजर आ रही हैं. फिल्म कुकू माथुर की झंड हो गई में उन्होंने एक स्वघोषित बाबा का मजाक बनाया है.
फिल्म में ऐक्टर बृजेंद्र काला बाबाजी का किरदार निभाते नजर आएंगे जो अपने भक्तों को जीवन में समृद्धि लाने के लिए किसी को गुलाब जामुन खाने की सलाह देते हैं तो वे किसी को सफलता के लिए समोसे को हरी चटनी की बजाय लाल चटनी से खाने के लिए कहते हैं. अकसर टीवी पर कुछ इसी तरह की सलाह निर्मल बाबा देते हुए नजर आते हैं.
यही नहीं फिल्म में एक मजाकिया सीन में बाबाजी एक भक्त को मनमाफिक नौकरी पाने के लिए रोजाना बीयर पीने की सलाह भी दे डालते हैं. प्रोड्यूसर एकता कपूर और बिजॉय नाम्बियार तथा डायरेक्टर अमन सचदेवा का कुकू माथुर की झंड हो गई 30 मई को रिलीज होने जा रही है.