scorecardresearch
 

कुल्फी कुमार बाजेवाला में सिकंदर पर आई दावंश की आत्मा? क्या है सच्चाई

कुल्फी कुमार बाजेवाला में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. शो में आने वाला ये नया मोड़ दर्शकों को तो चौंकाएगा ही, मगर कुल्फी और अमायरा को भी डरा रहा है. जानें क्या है मामला.

Advertisement
X
कुल्फी कुमार बाजेवाला के सिकंदर (इंस्टाग्राम)
कुल्फी कुमार बाजेवाला के सिकंदर (इंस्टाग्राम)

Advertisement

क्या स्टार प्लस के पॉपुलर शो ''कुल्फी कुमार बाजेवाला'' में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. जो भी हो मगर कुल्फी और अमायरा को ये नया ट्विस्ट डरा रहा है. दरअसल, टीवी सीरियल्स में चल रही सुपरनैचुरल ट्विस्ट की आंधी से ''कुल्फी कुमार बाजेवाला'' भी नहीं बच पाया है. शो की क्रिएटर गुल खान ने एक प्रोमो वीडियो साझा किया है, जिसमें सिकंदर के अंदर सीरियल ''नजर'' के दावंश की आत्मा आती है.

वीडियो की शुरुआत में सिकंदर अपनी दोनों बेटियों अमायरा और कुल्फी को देखकर खुश हो रहे हैं. लेकिन तभी दावंश पीछे से सिकंदर पर हमला करता है. इसके बाद सिकंदर के अंदर दावंश की आत्मा घुस जाती है. सिकंदर दीवार पर चढ़ने लगता है. सिकंदर को देखकर कुल्फी-अमायरा चौंक जाती हैं. तभी कुल्फी कहती है- पापा तो दावंश बन गए.

Advertisement

The most unexpected twist is here !!! Sikandar as Daavansh !!!! #kulfi #Nazar wow @nilanjana_p @herumbkhot

A post shared by Gul Khan (@gulenaghmakhan) on

लेकिन सबसे बड़ा ट्विस्ट तो बाद में है. पहले प्रोमो वीडियो के बाद दूसरा वीडियो इस सुपरनैचुरल ट्विस्ट की पोल खोलता है. दरअसल, ये वीडियो दर्शकों को अप्रैल फूल बनाने के मकसद से जारी किया गया है. दूसरे वीडियो के अंत में सिकंदर, कुल्फी और अमायरा हसंते हुए कहते हैं, अप्रैल फूल बनाया, बड़ा मजा आया.

@nilanjana_p @anuramsay April fool banaya!!! @deepakbchhabria was in it from the beginning ! Thank you for the fully secret production @mohitmalik1113 @aakritisharma.official @rajputharshjayesh @myrasinghofficial @atifcam and Yash !!! #kulfi #nazar extremely sporting all of you 👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏 and thank you full cast of Nazar and Kulfi for posting it ! That made it more believable !

A post shared by Gul Khan (@gulenaghmakhan) on

ये वीडियो सीरियल नजर और कुल्फी कुमार बाजेवाला की पूरी स्टारकास्ट ने शेयर किया है. अप्रैल फूल के मौके पर कुल्फी कुमार बाजेवाला के मेकर्स का ये प्रैंक दर्शकों की कल्पना से परे है. बता दें, टीवी शो ''कुल्फी कुमार बाजेवाला'' जबसे ऑनएयर हुआ है ऑडियंस की पहली पसंद बना हुआ है. बाप-बेटी के रिश्ते को दिखाता ये शो काफी पसंद किया जा रहा है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement