scorecardresearch
 

सिंगिंग कॉम्पिटिशन में ट्विस्ट, क्या हमेशा के लिए चली जाएगी कुल्फी की आवाज?

सीरियल कुल्फी कुमार बाजेवाला में बाप-बेटी का अनोखा रिश्ता दिखाया गया है. इसमें सिकंदर-कुल्फी-अमायरा के रिश्ते को प्यार और इमोशन से सींचा गया है, इसी वजह से दर्शक शो से कनेक्ट कर पा रहे हैं. शो का नया ट्विस्ट देखने लायक होगा.

Advertisement
X
कुल्फी कुमार बाजेवाला की कुल्फी (फोटो: इंस्टाग्राम)
कुल्फी कुमार बाजेवाला की कुल्फी (फोटो: इंस्टाग्राम)

Advertisement

स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल कुल्फी कुमार बाजेवाला के आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. मेकर्स सीरियल की स्टोरीलाइन में बड़ा बदलाव लाने वाले हैं. शो में कुल्फी और अमायरा के बीच सिंगिंग कॉम्पिटिशन होने वाला है. इस दौरान कुछ ऐसा हादसा होगा कि सबकी चहेती कुल्फी अपनी आवाज खो देंगी.

फिलहाल चल रहे ट्रैक में कुल्फी और अमायरा एक-दूसरे को सिंगिंग में तगड़ा कॉम्पिटिशन दे रही हैं. वहीं सिकंदर और कुल्फी का बॉन्ड देखने को मिल रहा है. आगे दिखाया जाएगा कि स्टेज पर परफॉर्मेंस के दौरान जैसे ही कुल्फी माइक पकड़ेंगी उसे इलेक्ट्रिक शॉक लगेगा. जिसकी वजह से कुल्फी की आवाज गायब हो जाएगी. ये सब देख कुल्फी और वहां मौजूद बाकी बच्चे हैरत में पड़ जाएंगे.

View this post on Instagram

#Repost @starplus • • • • • • Has fate taken away Kulfi's biggest gift? Watch #Kulfi Kumar Bajewala, 25th April at 8:30pm on StarPlus and also on Hotstar -http://bit.ly/KulfiHotstar @mohitmalik1113 @aakritisharma.official

Advertisement

A post shared by Aakriti Sharma (@aakritisharma.official) on

View this post on Instagram

Precap🤗🤗😘 . . . . Follow 👉🏻 @kulfikumarr_bajewala🙏🏻 . . . . ➡ Disclaimer :- We do not own all the material we're posting on this account. If you are a copyright owner and want your work to be removed from our account PLEASE contact us via email ( kulfikumarbajewala@gmail.com ) or leave us a personal message here and we will remove your material right away. PLEASE do not opt for a strike. . #mysmile #mohitmalik #love #swag #style #aakritisharma #ssg #sikandersinghgill #mohkriti #sikander #ssg #kulfi #love #additemalik #sikulfi #kulfi #kullfi #kulfikumarbajewala #kullfikumarbajewala #kullfikumarbaajewala #kulfikumarbaajewala #kullfikumarrbajewala #starplus

A post shared by Kulfi Kumar Bajewala (@kulfikumarr_bajewala) on

शो का प्रोमो भी रिलीज किया गया है. इसमें करंट लगने के बाद कुल्फी की आवाज चली जाती है. ये देख सिकंदर हैरान परेशान हो जाता है. सीरियल कुल्फी कुमार बाजेवाला में इससे पहले भी मेकर्स ने कई सरप्राइजिंग ट्विस्ट डाले हैं. शो ऑनएयर होने के बाद से दर्शकों को पसंद आ रहा है.

टीआरपी रेटिंग में सीरियल अच्छी रैंकिंग पर रहता है. सीरियल कुल्फी कुमार बाजेवाला में बाप-बेटी का अनोखा रिश्ता दिखाया गया है. इसमें सिकंदर-कुल्फी-अमायरा के रिश्ते को प्यार और इमोशन से सींचा गया है, इसी वजह से दर्शक शो से कनेक्ट कर पा रहे हैं.

Advertisement

शो में कुल्फी और अमायरा के बीच छत्तीस का आंकड़ा है, लेकिन रियल लाइफ में वे दोनों अच्छी दोस्त हैं.

Advertisement
Advertisement