स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल कुल्फी कुमार बाजेवाला के आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. मेकर्स सीरियल की स्टोरीलाइन में बड़ा बदलाव लाने वाले हैं. शो में कुल्फी और अमायरा के बीच सिंगिंग कॉम्पिटिशन होने वाला है. इस दौरान कुछ ऐसा हादसा होगा कि सबकी चहेती कुल्फी अपनी आवाज खो देंगी.
फिलहाल चल रहे ट्रैक में कुल्फी और अमायरा एक-दूसरे को सिंगिंग में तगड़ा कॉम्पिटिशन दे रही हैं. वहीं सिकंदर और कुल्फी का बॉन्ड देखने को मिल रहा है. आगे दिखाया जाएगा कि स्टेज पर परफॉर्मेंस के दौरान जैसे ही कुल्फी माइक पकड़ेंगी उसे इलेक्ट्रिक शॉक लगेगा. जिसकी वजह से कुल्फी की आवाज गायब हो जाएगी. ये सब देख कुल्फी और वहां मौजूद बाकी बच्चे हैरत में पड़ जाएंगे.
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
शो का प्रोमो भी रिलीज किया गया है. इसमें करंट लगने के बाद कुल्फी की आवाज चली जाती है. ये देख सिकंदर हैरान परेशान हो जाता है. सीरियल कुल्फी कुमार बाजेवाला में इससे पहले भी मेकर्स ने कई सरप्राइजिंग ट्विस्ट डाले हैं. शो ऑनएयर होने के बाद से दर्शकों को पसंद आ रहा है.
टीआरपी रेटिंग में सीरियल अच्छी रैंकिंग पर रहता है. सीरियल कुल्फी कुमार बाजेवाला में बाप-बेटी का अनोखा रिश्ता दिखाया गया है. इसमें सिकंदर-कुल्फी-अमायरा के रिश्ते को प्यार और इमोशन से सींचा गया है, इसी वजह से दर्शक शो से कनेक्ट कर पा रहे हैं.
शो में कुल्फी और अमायरा के बीच छत्तीस का आंकड़ा है, लेकिन रियल लाइफ में वे दोनों अच्छी दोस्त हैं.