बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड का मुद्दा बॉलीवुड में गरमाया हुआ है. कई लोग बॉलीवुड की मतलबी दुनिया पर भी सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं. सुशांत के निधन के बाद डायरेक्टर शेखर कपूर ने पोस्ट में लिखा था कि उन्हें पता है कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है.
अब शेखर कपूर के इसी ट्वीट पर मशहूर कवि कुमार विश्वास का कमेंट सामने आया है. उन्होंने लिखा- हम उन्हें जानते हैं, वे थे, वे हैं और हमेशा रहेंगे. ये माना नगरी कहलाती है. इसके बाद कुमार विश्वास ने लिखा-
खेल एहसास के, इनाम में सिक्के औ हवस,
आप ही खेलिए, हम से नहीं खेले जाते,
मुंबई तुझसे मुहब्बत तो है हमको लेकिन,
हमसे तेरे ये तक़ाज़े नहीं झेले जाते...!
We know them, they were, they are and they will ! That’s called MayaNagari 😢👎
“खेल एहसास के,इनाम में सिक्के औ हवस,
आप ही खेलिए, हम से नहीं खेले जाते,
Advertisementमुंबई तुझसे मुहब्बत तो है हमको लेकिन,
हमसे तेरे ये तक़ाज़े नहीं झेले जाते...!”😓 https://t.co/FhGHWEUm0i
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) June 15, 2020
सुशांत के सुसाइड पर बोले गजेंद्र चौहान- इच्छाओं को मारिए, खुद को नहीं
शेखर कपूर ने क्या लिखा था अपने ट्वीट में?
शेखर कपूर ने ट्वीट कर लिखा था- 'तुम जिस दर्द से गुजर रहे थे उसका मुझे एहसास था. जिन लोगों ने तुम्हें कमजोर बनाया और जिनके कारण तुम मेरे कंधे पर सिर रखकर आंसू बहाते थे, उनकी कहानी मैं जानता हूं. काश पिछले 6 महीने मैं तुम्हारे साथ होता. काश तुमने मुझसे बात की होती. जो कुछ भी हुआ वो किसी और के कर्म थे, तुम्हारे नहीं'. शेखर के इस पोस्ट ने फिल्म इंडस्ट्री को लेकर ढेरों सवाल खड़े किए थे. लेकिन उन्होंने सीधे तौर पर कुछ भी नहीं कहा.
इन 3 डायरेक्टर्स के साथ काम करना चाहते थे सुशांत, अधूरी रह गई इच्छा
बता दें, शेखर कपूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म पानी में काम करने वाले थे. लेकिन यशराज बैनर के इस प्रोजेक्ट से पीछे हटने के बाद ये फिल्म कभी नहीं बन पाई. सुशांत इस फिल्म में काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड थे. उन्होंने अपने रोल को लेकर काफी सारी तैयारियां भी कर ली थी. सोमवार को इंस्टा लाइव में शेखर ने बताया कि फिल्म पानी बंद होने के बाद सुशांत बहुत रोए थे.