scorecardresearch
 

कुमकुम भाग्य फेम शब्बीर अहलूवालिया की होगी कसौटी जिंदगी की 2 में एंट्री

कसौटी जिंदगी की 2 में इन दिनों नए स्टारकास्ट को लेकर काफी चर्चा है. हाल ही में सीरियल में आमना शरीफ की एंट्री के बाद अब एक और पॉपुलर टीवी एक्टर शब्बीर अहलूवालिया की एंट्री की खबर चर्चा में है.

Advertisement
X
शब्बीर अहलूवालिया
शब्बीर अहलूवालिया

Advertisement

कसौटी जिंदगी की 2 में इन दिनों नए स्टारकास्ट को लेकर काफी चर्चा है. हाल ही में सीरियल में कोमोलिका के रोल में हिना खान की जगह आमना शरीफ की एंट्री लोगों के लिए सरप्राइजिंग रही. अब इसमें एक और पॉपुलर टीवी एक्टर शब्बीर अहलूवालिया की एंट्री की खबर चर्चा में है.

जी हां, कुमकुम भाग्य फेम शब्बीर अहलूवालिया जल्द ही कसौटी में नजर आने वाले हैं. इंडिया फोरम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शब्बीर ALT बालाजी में अपने न्यूली लॉन्च्ड डिजिटल सीरीज 'फिक्सर' के प्रमोशन के लिए कसौटी में आ रहे हैं. वो सीरीयल में स्पेशल अपीयरेंस देंगे. बता दें कि फिक्सर दिल्ली के एक एटीएस ऑफिसर की कहानी है. शब्बीर इसमें लीड कैरेक्टर जयवीर मलिक का रोल प्ले कर रहे हैं.

View this post on Instagram

Game mein #Fixerr ki entry hui, toh samjho baazi palti! Get ready for a new game of crime… kyunki ab game badlega! Trailer streaming tonight. . . #ALTBalajiOriginal #ZEE5Original @ektaravikapoor @zee5premium @shabirahluwalia @tigmanshu_d @isha_konnects @mahieg @karishmasharma22 #RaviKesar @rajatrawail @castingchhabra @theanshumanmalhotra @thegagananand @badolavarun @pritamsingh9 @rakhisawant2511 @rittichopra @saketts @sohamshah19 @ankushhbhatt #EkomkarPictures @baljitsinghchaddha

Advertisement

A post shared by Shabir Ahluwalia (@shabirahluwalia) on

कसौटी 1 में निभा चुके हैं ये रोल-

शब्बीर ने 2002 में आए क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीरीयल में अपने नेगेट‍िव रोल से काफी फेमस हुए थे. इसके बाद कहीं तो होगा, काव्यांजलि, कसौटी जिंदगी की, कयामत, कुमकुम भाग्य, कुंडली भाग्य आदि सीरीयल्स में नजर आ चुके हैं. शब्बीर कसौटी जिंदगी की 1 का भी हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने सीरियल में प्रेरणा और अनुराग की बेटी स्नेहा के दूसरे पति ओमी का किरदार निभाया था.

कुमकुम भाग्य में आयुष्मान ने किया फिल्म का प्रमोशन, जितेंद्र संग जमकर नाचे

तीन बार जीत चुके हैं बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड-

कुमकुम भाग्य में शब्बीर ने अभ‍िषेक प्रेम मेहरा का किरदार निभाया था. इस किरदार के लिए उन्हें तीन बार बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिल चुका है. शब्बीर फिल्मों में भी अपनी एक्ट‍िंग का लोहा मनवा चुके हैं. वो शूटआउट ऐट लोखंडवाला और मिशन इस्तानबुल में नजर आ चुके हैं.

Advertisement
Advertisement