scorecardresearch
 

अमिताभ बच्चन का दामाद है यह एक्टर, इस लुक में क्या पहचाना आपने

'रंग दे बसंती' से चर्चा में आया यह एक्टर अमिताभ बच्चन का दामाद है. क्या पहचान सके आप...

Advertisement
X
'वीरम' में कुणाल कपूर
'वीरम' में कुणाल कपूर

Advertisement

'बाहुबली' की सफलता ने लड़ाई वाली पीरियड फिल्मों के लिए नए रास्ते खोले हैं. और कई एक्टर्स अब ऐसी फिल्में कर रहे हैं.

इन दिनों अमिताभ बच्चन के दामाद भी साउथ की ऐसी ही एक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. इसमें वह एक योद्धा की भूमिका में हैं. हाल ही में उन्होंने अपने ट्विटर पर यह तस्वीर शेयर की है.

देखा पहली नजर में नहीं पहचान सके न आप! ये हैं कुणाल कपूर. वही जो 'रंग दे बसंती' और 'लव शव ते चिकन खुराना' जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बना चुके हैं.

कुणाल कपूर और नैना बच्चन की रिसेप्शन पार्टी में कई सितारे हुए शामिल

याद दिला दें कि कुणाल कपूर की शादी अमिताभ बच्चन की भतीजी (भाई अजिताभ की बेटी) नैना से हुई है. और फिल्म के इस पोस्टर में इतने दमदार दिख रहे हैं कि बच्चन फैमिली को भी उनके काम पर गर्व हो रहा होगा.

Advertisement

पहले से ज्यादा शानदार होगी 'बाहुबली 2', ऐसे हो रही हैं तैयारियां

जहां तक इस फिल्म की बात है तो 'वीरम' हिंदी, इंग्लिश और मलयालम में बन रही है. इसके डायरेक्टर हैं जयराज जो अपने काम के लिए नेशनल अवॉर्ड का सम्मान पा चुके हैं.

इससे पहले भी 'वीरम' को लेकर कुणाल ट्वीट करते रहे हैं-

 

'वीरम' में कुणाल कपूर चंदू के किरदार में हैं और इस भूमिका के लिए उन्होंने युद्ध की कई तकनीक सीखी हैं. और जो ट्वीट उन्होंने किए हैं उससे जाहिर हो रहा है कि कुणाल की 'वीरम' 24 फरवरी को रिलीज हो रही है.

बाहुबली-2 का नया पोस्टर रिलीज, आते ही ट्विटर पर छाया

Advertisement
Advertisement