अभिनेता कुणाल कपूर को थाईलैंड के दौरे के दौरान चोट लग गई है. चोट से उनके दांत टूट गए हैं. उनकी आंख में जख्म आया है. वह स्वदेश वापस आ गए हैं. कुणाल दरअसल कुछ समय के लिए थाईलैंड में थे और वहां स्थानीय युद्ध के खेल 'मुय थाई' में अपना हाथ आजमाते हुए उन्हें ये चोटें लगी हैं.
36 साल के अभिनेता ने अपनी चोटों वाली तस्वीर ट्विटर पर साझा की है. ट्विटर पर उन्होंने कहा कि चोट के बावजूद उन्होंने बहुत मजा किया.
This is what I came back from Thailand with. A broken tooth and a busted eye, courtesy Muay Thai!! Good fun though!! pic.twitter.com/4dT6uhwEIN
— kunal kapoor (@kapoorkkunal) July 6, 2014
कुणाल ने तस्वीर के साथ ट्वीट किया, ‘मैं थाईलैंड से इसके साथ वापस आया हूं. एक टूटा हुआ दांत और चोट लगी आंख. मुय थाई के सौजन्य से. हालांकि मजा बहुत आया.’ अभिनेता पिछली बार वर्ष 2012 में बड़े पर्दे पर ‘लव शव ते चिकन खुराना’ में नजर आए थे.
हाल ही में कुणाल ने अपनी प्रेमिका नैना बच्चन से सगाई की है. नैना मेगास्टार अमिताभ बच्चन की भतीजी हैं.