scorecardresearch
 

थाईलैंड से चोट लगवाकर लौटे बॉलीवुड अभिनेता कुणाल कपूर

अभिनेता कुणाल कपूर को थाईलैंड के दौरे के दौरान चोट लग गई.

Advertisement
X
अभिनेता कुणाल कपूर
अभिनेता कुणाल कपूर

अभिनेता कुणाल कपूर को थाईलैंड के दौरे के दौरान चोट लग गई है. चोट से उनके दांत टूट गए हैं. उनकी आंख में जख्म आया है. वह स्वदेश वापस आ गए हैं. कुणाल दरअसल कुछ समय के लिए थाईलैंड में थे और वहां स्थानीय युद्ध के खेल 'मुय थाई' में अपना हाथ आजमाते हुए उन्हें ये चोटें लगी हैं.

Advertisement

36 साल के अभिनेता ने अपनी चोटों वाली तस्वीर ट्विटर पर साझा की है. ट्विटर पर उन्होंने कहा कि चोट के बावजूद उन्होंने बहुत मजा किया.

कुणाल ने तस्वीर के साथ ट्वीट किया, ‘मैं थाईलैंड से इसके साथ वापस आया हूं. एक टूटा हुआ दांत और चोट लगी आंख. मुय थाई के सौजन्य से. हालांकि मजा बहुत आया.’ अभिनेता पिछली बार वर्ष 2012 में बड़े पर्दे पर ‘लव शव ते चिकन खुराना’ में नजर आए थे.

हाल ही में कुणाल ने अपनी प्रेमिका नैना बच्चन से सगाई की है. नैना मेगास्टार अमिताभ बच्चन की भतीजी हैं.

Advertisement
Advertisement