scorecardresearch
 

लॉकडाउन में अपना दिमाग खो रहे कुणाल खेमू! डांस वीडियो हुआ वायरल

कुनाल खेमू की परफॉर्मेंस देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा- ऐसा लगता है कि वह खुद अपनी इस परफॉर्मेंस को जमकर एन्जॉय कर रहा है.

Advertisement
X
कुनाल खेमू
कुनाल खेमू

Advertisement

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में पूरे देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन किया गया है. ये 21 दिन देश को कैसे बिताने हैं इस पर सबके अपने फैसले हैं. कोई इस वक्त को परिवार के साथ बिता रहा है तो कोई ऑनलाइन शोज देख कर, कोई घर में ही फिट रहने के बहाने खोज रहा है तो कोई सोशल मीडिया के जरिए दोस्तों से जुड़ा हुआ है. इसी बीच बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है जिसमें वो बेपरवाह मस्ती के साथ नाचते हुए नजर आ रहे हैं.

कुणाल खेमू का ये वीडियो शेयर किया है उनकी पत्नी सोहा अली खान ने. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करते हुए सोहा ने लिखा- वजन कम कर रहे हैं या दिमाग की कमी हो गई है? #LockdownDay10. सोहा द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को कुछ ही घंटों में 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी कमाल के आए हैं. एक यूजर ने लिखा- बहुत ही कमाल की एंटरटेनिंग परफॉर्मेंस.

Advertisement

View this post on Instagram

Losing weight or losing mind?? @khemster2 #lockdown #day10

A post shared by Soha (@sakpataudi) on

दूसरे ने लिखा- ऐसा लगता है कि वह खुद अपनी इस परफॉर्मेंस को जमकर एन्जॉय कर रहा है. कुणाल खेमू इस वीडियो में वखरा स्वैग गाने पर डांस कर रहे हैं. सोहा अली खान की इंस्टा एक्टिविटी की बात करें तो इससे साफ तौर पर ये पता भी लग जाता है कि वह और कुणाल भले ही साथ में जमकर मस्ती कर रहे हैं लेकिन दोनों अपनी इस लॉकडाउन लाइफ का ज्यादातर वक्त अपनी बेटी इनाया के साथ बिता रहे हैं. सोहा और कुणाल इनाया के साथ खेलते हैं और उसे पढ़ने में मदद करते हैं.लिखा- ऐसा लगता है कि वह खुद अपनी इस परफॉर्मेंस को जमकर एन्जॉय कर रहा है.

खुद का मजाक उड़ाकर फैन्स का मनोरंजन कर रही हैं अनुष्का शर्मा, Photo

बॉलीवुड से टीवी तक ठंडा पड़ा सबका बिजनेस, डिजिटल के चल रहे हैं अच्छे दिन

तैमूर और इनाया की बॉन्डिंग

सोहा के पिछली कुछ पोस्ट में वो लोगों को बुक्स सजेस्ट करतीं, बेटी के साथ ड्रॉइंग करती और क्रॉसवर्ड खेलती नजर आई हैं. मालूम हो कि इनाया और सैफ करीना के बेटे तैमूर की काफी अच्छी बॉन्डिंग है. दोनों कई बार तस्वीरों में साथ नजर आ चुके हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement