अभिनेता कुणाल खेमू की इस हफ्ते फिल्म 'भाग जॉनी' रिलीज हो रही है जो की 2 साल बाद आ रही है. कुणाल खेमू ने सोहा अली खान से शादी रचाई है और उन्होंने इस फिल्म के साथ-साथ और भी कई सवालों का जवाब दिया है, पेश हैं बातचीत के कुछ मुख्य अंश.
कहां भाग रहा है ये जॉनी?
जॉनी पूरे थाईलैंड में भाग रहा है. लगभग डेढ़ महीने की शूटिंग हुई, वैसे तो ये एथलीट की फिल्म नहीं है लेकिन काम करते करते लगा की कहीं 'भाग मिल्खा भाग' तो नहीं बन रही. मेरा
किरदार अपनी चॉइस से भाग रहा है.
असल जिंदगी में क्या आप अपनी चॉइस से संतुष्ट हैं?
पूरी तरह से संतुष्ट हूं. इंसान खुद अपनी जिंदगी बनाता और बिगाड़ता है. हम सब अपने लिए जिम्मेदार होते हैं. फिल्म की कहानी सुनते ही मुझे लग गया था की यह जरूर करनी है. तो मैं
संतुष्ट हूं.
कम फिल्में क्यों करते हैं?
मेरे पास जितना काम आ रहा है मैं उन पर ही ध्यान दे पा रहा हूं. कोई बहुत बड़े प्रोड्यूसर नहीं आते हैं. तो जो भी काम आता है उस पर ही मन लगाकर काम करता हूं. फिल्मों का भविष्य
कोई भी निर्धारित नहीं कर सकता. मैं काम को एन्जॉय करता हूं इसीलिए फिल्में करता हूं. 2 साल के बाद भाग जॉनी आ रही है और मुझे बेहद खुशी है.
किस तरह की फिल्में आप ज्यादा पसंद करते हैं?
मैंने अभी तक सिर्फ नेगेटिव और रोमांटिक फिल्म नहीं की है. मैं यह करना चाहता हूं. फिल्म की कहानी ही मुझे लुभाती है.
कोई और भी फिल्में साइन की हैं?
इसके बाद 'गुड्डू की गन' रिलीज होगी और बाकी प्रोजेक्ट्स पर बात चल रही है.
बायोपिक के लिए कोई ऑफर आए?
मेरी फिल्म 'कलयुग' के ठीक बाद एक ऐसी कहानी आई थी जो एक एथलीट की थी, दुर्भाग्यवश बात आगे नहीं बढ़ पाई.
शादी के बाद कैसी चल रही है जिंदगी?
बहुत अच्छी. हम (मैं और सोहा) शादी शायद इसीलिए टाल रहे थे की हमें डर था की चीजें बदल जाती हैं, लेकिन वैसा कुछ हुआ नहीं. हम शादी से पहले भी साथ में उसी घर में थे जहां अभी
रह रहे हैं. कुछ नहीं बदला.
शादी के बाद की प्लानिंग है? 2 से 3 होने की?
अभी तो नहीं . मैंने जब सगाई की थी तो सोचा था की मेरे पास दो ढाई साल हैं, लेकिन शादी 6 महीने में हो गई. तो अभी सिर्फ काम पर पूरा ध्यान देना है. एक बार सब दुरुस्त हो जाएगा
तो हम जरुर आगे की प्लानिंग करेंगे.
गोलमाल की अगली सीरीज कब बनेगी?
मुझे नहीं पता, 2 साल से यूं ही सुन रहा था, लेकिन ऑफिशियल तौर पर कोई बात नहीं हुई.
गो गोवा गॉन पार्ट 2 कब बन रही है?
हां, इसके बारे में इल्युमिनाती और इरोस के बीच बात चल रही है. अभी तक कुछ कन्फर्म नहीं है.