टीवी टीआरपी पर टॉप पर रहने वाले शो कुंडली भाग्य की एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या का एक टॉवल डांस वीडियो वायरल हो गया है. इस वीडियो में डांस के दौरान कुछ ऐसा हुआ है कि जिसे देखने के बाद शायद इस मशहूर एक्ट्रेस के फैन्स भी हैरत में पड़ जाएंगे.
Rising Star 2 के सेट पर बुखार में भी मोनाली ठाकुर की 'नौटंकी' जारी, VIDEO
दरअसल, कुंडली भाग्य की लीड एक्ट्रेस श्रद्धा ने अपने गर्ल गैंग के साथ एक वीडियो बनाने का प्लान बनाया. इस वीडियो के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा के मशहूर टॉवल डांस 'पिया पिया' को रिक्रिएट करने का प्लान बनाया. वीडियो में प्लान के मुताबिक सभी स्टेप सही जा रहे थे लेकिन आखिर में आते-आते अचनाक श्रद्धा की आंख में चोट लग गई.'
इस वीडियो के आखिर में श्रद्धा को अपनी आंख को मसलते हुए देखा जा सकता है. कुल मिलाकर इस गर्ल गैंग का ये डांस अब फनी वीडियो में बदल गया है. इस वीडियो पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, 'जब चीजें प्लानिंग के मुताबिक ना हों...'
Advertisement
कुमकुम भाग्य की 'दादी' का डांस वीडियो वायरल, 75वें बर्थडे पर यूं नाचीं
श्रद्धा से पहले एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी का भी एलियन डांस वीडियो भी खूब वायरल हुआ था. इस वीडियो में दिव्यांका त्रिपाठी के Dame tu Cosita एलियन डांस को फैन्स ने खूब पसंद किया.
Advertisement