नागिन 5 को लेकर इस समय काफी बज बना हुआ है. एकता कपूर के इस सुपर नैचुरल फिक्शनल शो का सीजन 4 जल्द ही खत्म होने वाला है, और इसी के साथ सीजन 5 की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. अब आने वाले सीजन में कौन-कौन से नए चेहरे नजर आएंगे इसे लेकर फैंस में एक्साइटमेंट है. इस एक्साइटमेंट को और बढ़ाते हुए कुंडली भाग्य फेम एक्टर धीरज धूपर ने कंफर्म कर दिया है कि वे नागिन 5 का हिस्सा बनने वाले हैं.
जी हां, धीरज धूपर बहुत जल्द नागिन 5 में नजर आएंगे. एक्टर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ रिपोर्ट्स शेयर कर इस खबर को कंफर्म किया है. वहीं ससुराल सिमर का फेम एक्टर सुमैर पशरीचा ने भी एक पोस्ट के जरिए धीरज धूपर के नागिन 5 में होने की खबर पर मुहर लगा दी है.
मुंबई मिरर से बातचीत में धीरज ने बताया- 'नागिन बहुत बड़ी ब्रांड बनकर सामने आई है और मैंने इसे हां करने के लिए दूसरी बार नहीं सोचा. मैं हॉट नागिन लेडीज का फैन हूं. शो में मेरा पसंदीदा पार्ट उन्हें डांस करते देखना है'. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें फीमेल नागिनों के साथ डांस करने का मौका मिले तो यह उनके सपने पूरे होने जैसा होगा.
छोटी सरदारनी फेम अमल पर टूटा गमों का पहाड़, पिता को खोया-मां को भी कोरोना
ए आर रहमान ने किया बॉलीवुड गैंग का जिक्र, कंगना रनौत बोलीं- सभी के साथ होती बुलिंग
कैरेक्टर पर क्या बोले धीरज?
इस कैरेक्टर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा- 'ये चैलेंजिंग होने वाला है क्योंकि अब तक मैंने नॉर्मल ह्यूमन कैरेक्टर्स निभाए हैं. और नागिन जैसे भारी भरकम वीएफएक्स वाले शो के लिए आपको अपने एक्शंस को ही प्रॉप की तरह यूज करना होता है जिसे बाद में एडिट टेबल पर नया बनाने के लिए बेहतर किया जाता है'.