मार्शल आर्ट सुपरस्टार के नाम से मशहूर अभिनेता जैकी चैन की चाहत है कि ओलंपिक में कुंग फू को अधिकारिक तौर पर खेल का दर्जा मिले.
जैकी चैन इन दिनों मार्शल आर्ट का जमकर प्रचार कर रहे है ताकि ओलंपिक कमेटी के सदस्यों को कुंग फू को प्रतियोगिता वर्ग में शामिल करने के लिये राजी किया जा सके.
जैकी ने खुद इस कला को अपने बचपन के दिनों से सीखना शुरु कर दिया था. 56 वर्ष की उम्र होने के बावजूद आज भी वह नियमित तौर पर इसका अभ्यास करते है.
चैन ने कहा, ‘मैं वाशु (ताइक्वांडो और जूडो को चीन की मंडारिन भाषा में वाशु कहते है) को बहुत ही पसंद करता हूं और मैं इसे भविष्य में ओलंपिक में शामिल होते देखना पसंद करूंगा.’