scorecardresearch
 

कुशल पंजाबी के निधन से दुखी करणवीर बोहरा की पत्नी, लिखा इमोशनल लेटर

टीवी एक्टर कुशल पंजाबी के निधन से टीवी इंडस्ट्री सदमे में है. टीवी स्टार करणवीर बोहरा की पत्नी तीजे सिद्धू ने कुशल के निधन पर इमोशनल पोस्ट लिखा है.

Advertisement
X
तीजे सिद्धू
तीजे सिद्धू

Advertisement

टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में काम कर चुके एक्टर कुशल पंजाबी के निधन ने सभी को चौंका दिया. कुशल फिटनेस फ्रीक थे और काफी खुशमिजाज शख्सियत माने जाते थे. मगर उनके सुसाइड की खबर सुन कर कुशल के करीबी काफी दुखी हैं और उनके लिए इस यतार्थ का सामना कर पाना बहुत मुश्किल हो गया है. कुशल के करीबी दोस्त माने जाने वाले एक्टर करणवीर बोहरा ने ये दुखद खबर सबसे पहले साझा की. करणवीर की पत्नी तीजे सिद्धू भी कुशल की करीबी थीं. उन्होंने भी कुशल के निधन पर इमोशनल लेटर लिखा है.

तीजे सिद्धू ने लेटर में क्या लिखा?

बेटे कियान संग कुशल की एक तस्वीर शेयर करते हुए तीजे ने कहा- ''ये एक साइकिल की तरह है. कुछ आत्माओं को पृथ्वी छोड़नी होती है ताकी नई आतमाएं प्रवेश कर सकें. मगर जब कोई आत्मा वक्त के पहले चली जाती है तो बहुत अफसोस होता है.''

Advertisement

तीजे ने लेटर में यही लिखा कि जो दोस्त हमेशा एक दूसरे से कॉन्टेक्ट में रहते हैं वे मदद मांगने के बजाय इतना कठिन कदम कैसे उठा लेते हैं. अब सबके दिमाग में ना जाने कितने सारे सवाल चल रहे होंगे जिनका कोई जवाब नहीं मिल पाएगा. वे जिस तरह के आशावादी और जिंदादिल इंसान थे उसके लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा.

View this post on Instagram

There is a cycle that we follow - some souls have to leave the earth so new ones can come. But it shakes you and leaves you numb when a soul leaves before its time. When a friend goes like this, you wonder if being more connected could have saved them. But when you ARE regularly in touch, it's confusing. You wonder what could have gone so wrong for this to happen? Why didn't they say anything? Reach out? There will be a hundred questions, none that we have answers to. Dearest @itsme_kushalpunjabi, this is so heartbreaking. You were always so warm, wonderful, vibrant. Our children played together, you always told us how much you loved being a #Dad. 😔 Never saw this coming! I wish you'd have said something, anything. You were always so positive. You will be so missed, dear friend. Prayers/strength to your family, especially your sweet little boy. 🙏 We love you always #Kushlani. ❤️

Advertisement

A post shared by Teejay Sidhu (@bombaysunshine) on

बता दें कि कुशल के अंतिम संस्कार में कई सारे टीवी स्टार्स शामिल हुए. इसमें डायंड्रा सॉरेस, करणवीर बोहरा, कुब्रा सैत, चेतन हंसराज, नंदिश संधु, सुशांत सिंह, जसवीर कौर और दृष्टि धामी जैसे कलाकार शामिल थे. बता दें कि अभी तक कुशल के निधन की वजह सामने नहीं आई है मगर कई रिपोर्ट्स में ऐसा माना जा रहा है कि पारिवारिक जीवन से हताश होकर उन्होंने ये फैसला लिया. उन्होंने अपनी प्रॉपर्टी का 50 प्रतिशत हिस्सा मां और बहन को दिया और बाकी का 50 प्रतिशत हिस्सा अपने तीन साल के बेटे को दिया.

Advertisement
Advertisement