'बिग बॉस' कंटेस्टेंट कुशाल टंडन की झोली में पहली बॉलीवुड फिल्म आ गई है. कुशाल फिल्म 'रोमिला' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं.
कुशाल टंडन ने कुछ दिन पहले ही अपनी इस फिल्म के बारे में ट्वीट कर अपने फैन्स को जानकारी दी. कुशाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैंने अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म साइन कर ली है, खूबसूरत स्क्रिप्ट, बाकी जानकारी के लिए कुशालियंस...थोड़ा इंतजार.'
😊sined my first Bollywood movie .......
Beautiful script .... Kushalians u wil get news in a day or two til then 🙈😊❤️ pic.twitter.com/2JL0DjVSjB
— KUSHAL TANDON (@KushalT2803) June 2, 2015
फिल्म 'रोमिला' में कुशाल एक ऐसे लड़के के किरदार में नजर आएंगे जो गोवा जाता है और वहां उसे 'रोमिला' नाम की लड़की से प्यार हो जाता है फिर कहानी आगे बढ़ने लगती है. फिल्म में 'रोमिला' का किरदार एक्ट्रेस मुग्धा गोडसे निभा रही हैं. जसवंत खेर के डायरेक्शन में बनने जा रही इस फिल्म की शूटिंग इसी साल अगस्त के महीने में गोवा में शुरू हो होगी.
'बिग बॉस' के घर में कभी एंडी के साथ दोस्ती, तो कभी गौहर खान के साथ प्यार की पींगे डालने वाले कुशाल के लिए अपनी अदाकारी दिखाने का ये बड़ा मौका है.