कोरोना वायरस का संक्रमण चीन के वुहान शहर से निकल कर पूरी दुनिया में फैल गया है. सभी देश अपने स्तर पर हर संभव कोशिश कर रहे हैं लेकिन बावजूद इसके कोरोना के खिलाफ लड़ाई अभी जीती नहीं जा सकी है. भारत में भी हजारों लोग अब तक कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं और इस वायरस के संक्रमण को सीमित करने के लिए 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. इस बीच टीवी एक्टर कुशाल टंडन ने चीन से जुड़ी एक एप्लीकेशन के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया है.
कुशाल टंडन ने इंस्टाग्राम पर काफी गुस्सैल अंदाज में लिखा, "जहां पूरी दुनिया चीन की करतूत से परेशान है वहीं तमाम भारतीय और अन्य लोग उसे इस घटिया टिक टॉक के जरिए बिजनेस दे रहे हैं. जहां टिक टॉक ने इसे उन लोगों के लिए बनाया था जो कुछ नहीं कर रहे और खाली हैं वहीं देखो तो जरा, हर कोई टिक टॉक पर लगा हुआ है. हर कोई टिक टॉक पर है. टिक टॉक को बैन करो. मुझे फक्र है कि मैंने कभी भी टिक टॉक का इस्तेमाल नहीं किया है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
3 मई को लॉकडाउन खत्म होने के बाद क्या करने वाले हैं ये सितारे, जानें
स्मृति ईरानी ने शेयर किया शो का वीडियो, कहा- सास हो या बहू, घर पर रहो
कुशाल टंडन की इस बात का लोगों ने कमेंट बॉक्स में सपोर्ट भी किया है. एक यूजर ने लिखा, "वाह भाई क्या बोले हैं आप". एक अन्य ने लिखा, "वाकई टिक टॉक को तो बंद ही कर देना चाहिए."
कुशाल की इस पोस्ट को हजारों लोगों ने लाइक किया है और तमाम लोगों ने उनकी इस बात का समर्थन करते हुए टिक टॉक के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया है. बता दें कि कई सोशल मीडिया पोस्ट में ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि चीन ने जान बूझकर इस वायरस को डेवलप किया था.