जोया अख्तर के निर्देशन में बन रही रणवीर सिंह की फिल्म ''गली ब्वॉय'' की चर्चाएं काफी समय से चल रही है. फिल्म अगले साल रिलीज की जाएगी. रणवीर के साथ इसमें आलिया भट्ट भी हैं. फिल्म की कास्टिंग को लेकर एक खबर है कि टीवी एक्ट्रेस ओजस्वी अरोड़ा ने फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया है.
हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीवी सीरियल ''क्या हाल मिस्टर पंचाल'' की एक्ट्रेस ओजस्वी अरोड़ा ने गली ब्वॉय में काम करने से इंकार कर दिया. कारणों की बात करें तो ओजस्वी मिस्टर पंचाल की तरफ ही अपना पूरा ध्यान देना चाहती हैं इस वजह से उन्होंने ये ऑफर ठुकराया.
रणवीर सिंह को बर्थडे से पहले मिला खास तोहफा, जानिए किसने दिया गिफ्ट
इस धारावाहिक में वो परी का किरदार निभा रही हैं जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. इसके अलावा वो सोनी टीवी के शो ''कॉमेडी सर्कस'' में भी नजर आएंगी. फिल्म की बात करें तो रणवीर सिंह दूसरी बार जोया अख्तर के साथ काम करते नजर आएंगे. इसके अलावा कई सारे एड में नजर आ चुकी आलिया-रणवीर की जोड़ी पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर जलवे बिखेरती नजर आएगी.
दीपिका संग शादी से पहले रणवीर सिंह ने प्लान की बैचलर पार्टी
फिल्म में आलिया-रणवीर के अलावा सिद्धांत चतुर्वेदी और कल्कि कोचलिन भी नजर आएंगी. फिल्म की रिलीज डेट 14 फरवरी, 2018 रखी गई है. इसकी कहानी रैपर डिवाइन और नैजी की लाइफ से प्रेरित है. इसमें दिखाया जाएगा कि कैसे स्लम इलाके में पलने-बढ़ने के बाद कोई बडा़ रैपर बनता है.