एक्शन स्टार अक्षय कुमार की भूमिका वाली फिल्म 'एयरलिफ्ट' ने रिलीज के प्रथम दिन 12 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है. यह फिल्म 1990 के दशक में इराक-कुवैत युद्ध के दौरान कुवैत में फंसे भारतीयों को वहां से बाहर निकालने के अभियान पर आधारित है.
बयान के मुताबिक, राजा कृष्ण मेनन द्वारा निर्देशित फिल्म ने पहले दिन 12.35 करोड़ रुपये का कारोबार किया. व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर प्रभावशाली शुरुआत की है और सप्ताहांत तक यह अच्छा कारोबार कर सकती है.
आदर्श ने ट्विटर पर लिखा, 'फिल्म 'एयरलिफ्ट' प्रथम दिन काफी प्रभावशाली रही है, फिल्म ने 12.35 करोड़ रुपये की कमाई की. सप्ताहांत तक इसकी कमाई बढ़ सकती है.'
एकता कपूर ने एडल्ट कॉमे़डी फिल्मों के साथ अपनी खास पहचान बना ली है और इसी कड़ी में इस हफ्ते उनकी फिल्म 'क्या कूल हैं हम-3' रिलीज हुई है. फिल्म में जहां उनके भाई तुषार कपूर और एक्टर आफताब शिवदासानी हैं, वहीं ईरानी अदाकारा मंदाना करीमी भी फिल्म में हैं.#Airlift has an IMPRESSIVE Day 1. Fri ₹ 12.35 cr. India biz. Exceptional word of mouth. Biz should multiply over the weekend.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 23, 2016
फिल्म की पहले दिन की कमाई सामने आ गई है. फिल्म ने 8.15 करोड़ रु. की कमाई कर ली है. इस तरह इसे एक अच्छी शुरुआत माना जा सकता है. फिल्म का बजट लगभग 15 करोड़ बताया जा रहा है, इस तरह से फिल्म को अपनी लागत निकालने में दिक्कत नहीं आएगी. देखना यह है कि फिल्म कितने आगे तक जाती है.
#KyaaKoolHainHum3 Fri ₹ 8.15 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 23, 2016