scorecardresearch
 

'क्या कूल हैं हम 3' पर पाकिस्तान में लगा बैन

तुषार केपर और आफताब शिवदासानी की फिल्म 'क्या कूल हैं हम 3' एक ऐसी फिल्म है जिसे 'पॉर्न-कॉम' के नाम पर प्रचारित किया गया है.

Advertisement
X
फिल्म 'क्या कूल हैं हम 3'
फिल्म 'क्या कूल हैं हम 3'

Advertisement

आफताब शिवदासानी और तुषार कपूर अभिनीत एडल्ट बॉलीवुड कॉमेडी फिल्म 'क्या कूल हैं हम 3' पर पाकिस्तान में प्रतिबंध लगा दिया गया है. पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने फैसला किया है कि यह फिल्म जनता के देखने लायक नहीं है.

केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड और प्रांतीय सेंसर बोर्ड ने सोमवार को हुई एक बैठक के बाद फैसला किया कि यह फिल्म सार्वजनिक प्रदर्शन के योग्य नहीं है.

सीबीएफसी प्रमुख मुबाशीर हसन ने कहा कि यह फिल्म 'बेहद अश्लील' है जिसमें भद्दे डायलॉग और बेशर्मी है.

हसन ने कहा, 'इस फिल्म में बेहयाई भरी है और इसकी विषय वस्तु तथा डायलॉग भद्दे हैं. बोर्ड आधिकारिक रूप से फिल्म को सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए नामंजूर करता है.' हसन ने कहा कि इस फिल्म को वयस्क श्रेणी में रखकर भी इसके प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी जा सकती क्योंकि यह अश्लीलता की तमाम हदें पार कर गई है.

Advertisement
Advertisement