आफताब शिवदासानी और तुषार कपूर की आगामी फिल्म 'क्या कूल हैं हम 3' के ट्रेलर के जारी होने के चार दिनों के बाद, इसे यूट्यूब पर देखने वालों की संख्या पांच लाख के पार पहुंच गई है. यह फिल्म 'क्या कूल हैं हम' का तीसरा पार्ट है. फिल्म में मंदाना करीमी, कृष्णा अभिषेक जैसे कलाकार प्रमुख भूमिका में हैं.
आफताब ने रविवार को ट्विटर पर फिल्म के ट्रेलर की सराहना के लिए अपने फैन्स का आभार व्यक्त किया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'केवल चार दिनों के भीतर 'क्या कूल हैं हम3' का ट्रेलर देखने वालों की संख्या पांच लाख के पार. आप सभी का धन्यवाद.'
#KyaaKoolHainHum3 trailer has crossed 5MILLION views in just 4 days! Thank you all! Keep the love coming! ⭐️✌🏼@TusshKapoor @balajimotionpic
— Aftab
Shivdasani (@AftabShivdasani) December 20, 2015
तुषार ने 'क्या कूल हैं हम 3' और 'मस्तीजादे' के साथ एक के बाद एक अश्लील कॉमेडी की है. एकता कपूर द्वारा निर्मित 'क्या कूल हैं हम 3' उमेश घेडगे द्वारा निर्देशित
है. यह फिल्म अगले साल 22 जनवरी को रिलीज होगी.