scorecardresearch
 

'क्या कूल हैं हम 3' का ट्रेलर 5 लाख से अधिक ने देखा

आफताब शिवदासानी और तुषार कपूर की आगामी फिल्म 'क्या कूल हैं हम 3' के ट्रेलर के जारी होने के चार दिनों के बाद, इसे यूट्यूब पर देखने वालों की संख्या पांच लाख के पार पहुंच गई है.

Advertisement
X
'क्या कूल हैं हम 3'
'क्या कूल हैं हम 3'

आफताब शिवदासानी और तुषार कपूर की आगामी फिल्म 'क्या कूल हैं हम 3' के ट्रेलर के जारी होने के चार दिनों के बाद, इसे यूट्यूब पर देखने वालों की संख्या पांच लाख के पार पहुंच गई है. यह फिल्म 'क्या कूल हैं हम' का तीसरा पार्ट है. फिल्म में मंदाना करीमी, कृष्णा अभिषेक जैसे कलाकार प्रमुख भूमिका में हैं.

Advertisement

आफताब ने रविवार को ट्विटर पर फिल्म के ट्रेलर की सराहना के लिए अपने फैन्स का आभार व्यक्त किया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'केवल चार दिनों के भीतर 'क्या कूल हैं हम3' का ट्रेलर देखने वालों की संख्या पांच लाख के पार. आप सभी का धन्यवाद.'

तुषार ने 'क्या कूल हैं हम 3' और 'मस्तीजादे' के साथ एक के बाद एक अश्लील कॉमेडी की है. एकता कपूर द्वारा निर्मित 'क्या कूल हैं हम 3' उमेश घेडगे द्वारा निर्देशित है. यह फिल्म अगले साल 22 जनवरी को रिलीज होगी.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement