हॉलीवुड पॉप स्टार काइली मिनॉग का जवाब नहीं. जी हां, दरअसल मिनॉग की बहन मां बनने वाली है और वह उनके बच्चे पर पैसे खर्च को बेकरार हैं.
खबरों के मुताबिक, मिनॉग अपनी बहन के बच्चे पर किए जाने वाले खर्च के लिए अभी से पैसे बचाने में जुट गयी हैं. इकतीस साल की मिनॉग को उम्मीद है कि उनके नये एलबम से उनकी खूब कमाई होगी और वह इस पैसे को अपनी बहन के बच्चे पर खर्च कर सकेंगी.