scorecardresearch
 

सेक्स इरॉटिका XXX में सनी लियोनी की जगह कायरा दत्त

लगता है सनी लियोनी को जल्द ही बॉलीवुड में कम्पीटीशन मिलने वाला है. अगर सूत्रों पर भरोसा करें तो नई नवेली कायरा दत्त को एकता कपूर की 'XXX' में रोल मिल गया है. 

Advertisement
X
कायरा दत्त
कायरा दत्त

लगता है सनी लियोन को जल्द ही बॉलीवुड में कम्पीटीशन मिलने वाला है. अगर सूत्रों पर भरोसा करें तो नई नवेली कायरा दत्त को एकता कपूर की 'XXX' में रोल मिल गया है. कोलकाता की रहने वाली कायरा 2013 में किंगफिशर मॉडल हंट में चुनी गई थीं और वे शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार के साथ विज्ञापन भी कर चुकी हैं. कहा जा रहा है कि यह फिल्म पहले सनी लियोनी को ऑफर हुई थी. 

Advertisement

'XXX' भारत की पहली यूथ इरॉटिका है. सूत्र बताते हैं, 'कायरा मॉडलिंग की दुनिया में काफी जाना-पहचाना नाम है और वह 'XXX' के साथ बॉलीवुड में लोकप्रिय नाम बनने की दिशा में अग्रसर हैं.' एकता कपूर की यह फिल्म 'पांच कहानियों' पर आधारित है जो सेक्सुअलिटी के विभिन्न पहलुओं को लेकर हैं. फिल्म में सभी सितारे नए हैं.

Advertisement
Advertisement