scorecardresearch
 

क्योंकि सास भी कभी बहू थी: 3 एक्टर्स ने किया मिहिर का रोल, मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे अमर उपाध्याय

क्योंकि... में तुलसी का किरदार स्मृति ईरानी ने निभाया था. मगर मिहिर विरानी का रोल एक नहीं बल्कि तीन एक्टर्स ने प्ले किया था. इसके अलावा क्या आप जानते हैं मिहिर के रोल के लिए अमर उपाध्याय मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे.

Advertisement
X
अमर उपाध्याय-स्मृति ईरानी
अमर उपाध्याय-स्मृति ईरानी

Advertisement

टीवी वर्ल्ड के सबसे बड़े और पॉपुलर शोज में शामिल क्योंकि सास भी कभी बहू थी को 20 साल पूरे हो चुके हैं. इस शो ने कई सितारों की किस्मत बदली थी. प्रोड्सयूर एकता कपूर को टीवी इंडस्ट्री में स्थापित करने में इस शो की अहम भूमिका रही. शो 8 साल तक चला था और इसके 1,833 एपिसोड्स टेलीकास्ट हुए थे. क्योंकि... में कई बार ऐसे ट्विस्ट एंड टर्न्स दिखाए गए, जब दर्शकों की सांसें थमी रह गईं.

क्योंकि... में तुलसी का किरदार स्मृति ईरानी ने निभाया था. मगर मिहिर विरानी का रोल एक नहीं बल्कि तीन एक्टर्स ने प्ले किया था. मिहिर का रोल सबसे पहले अमर उपाध्याय ने निभाया फिर इंद्र कुमार और उसके बाद रोनित रॉय ने मिहिर मनसुख विरानी का किरदार निभाया था. लेकिन क्या आप जानते हैं मिहिर के रोल के लिए अमर उपाध्याय मेकस की पहली पसंद नहीं थे.

Advertisement

सुशांत सिंह केस: पूछताछ के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचे संजय लीला भंसाली

View this post on Instagram

Waiting for the coffee be like.....☕️ Photography- @priyadarshannn Sweater- @zara Jeans- @uspoloassnindia #Bollywood #Actor #CandidCapture

A post shared by AmarUpadhyay (@amarupadhyay_official) on

पहले मिहिर का रोल करने के लिए एक्टर जिग्नेश गांधी को कास्ट किया गया था. लेकिन शो के प्रीमियर से पहले जिन्नेश गांधी को रिप्लेस कर दिया गया. बाद में अमर उपाध्याय और सिजेन खान को चुना गया था. दोनों में से अमर उपाध्याय को इस प्रोजेक्ट के लिए साइन किया गया. फिर 1 साल बाद सिजेन खान को एकता कपूर ने अपने शो कसौटी जिंदगी की में अनुराग के रोल में कास्ट किया.

आ गया बॉलीवुड फिल्मों का सबसे रोमांटिक महीना, सावन के सुपरहिट गाने

इस शो ने अमर उपाध्याय को घर-घर में पॉपुलर बनाया था. उनकी और स्मृति ईरानी की जोड़ी को लोगों ने बेहद प्यार दिया था. लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आया जब शो में मिहिर की मौत दिखाई गई. समझो उस वक्त सभी लोग शॉक्ड रह गए थे. 2002 में अमर ने ये शो छोड़ दिया था. उनके रोल को खत्म करने के लिए शो में उनकी मौत दिखाई गई. लेकिन दर्शकों में उमड़ी शोक की लहर के बाद मिहिर को नए चेहर के साथ शो में इंट्रोड्यूस किया गया. इंद्र कुमार ने अमर को रिल्पेस किया.

Advertisement

लेकिन उनकी शो में जर्नी शॉर्ट रही. बाद में 2003 में रोनित रॉय मिहिर बनकर आए. शो के अंत तक रोनित ने मिहिर का रोल निभाया. स्मृति और रोनित की जोड़ी भी सुपरहिट रही थी.

Advertisement
Advertisement